फोटो निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए कार्यक्रम जारी

आमजन अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराये

नर्मदापुरम। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के मान से निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देवेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी दी की निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के तहत 01 जनवरी से 22 जनवरी 2024 के मध्य दावे आपत्ति प्राप्त करने की कार्यवाही की जाएगी और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 08 फरवरी 2024 को किया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने आमजनों से अपील की है कि वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराएं।

About The Author