जनसुनवाई में आमजनों की समस्याओं का कलेक्टर श्री सिंह ने किया निराकरण

नर्मदापुरम। मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ आमजनों की समस्याओं पर गंभीरता से सुनवाई कर उनका निराकरण किया। जनसुनवाई में आए 55 आवेदनों पर सुनवाई की गई। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

      जनसुनवाई में तहसील सोहागपुर के ग्राम किशनपुर निवासी कृषक सोशल ठाकुर ने उनकी भूमि का सीमांकन नहीं होने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशानुसार तहसीलदार सोहागपुर द्वारा आवेदन कृषक के सीमांकन की तिथि निर्धारित की गई। साथ ही राजस्व निरीक्षक को सीमांकन के लिए निर्देशित किया और निर्धारित तिथि की सूचना आवेदक को दी गई।

       इसी प्रकार तहसील इटारसी के सिंधी कॉलोनी निवासी श्री पुष्पेंद्र तिवारी ने जनसुनवाई में बताया कि वे गंभीर बीमारी से ग्रस्त है, जिसका उपचार एक निजी अस्पताल में किया जा रहा। वे आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है और उनके पास आय का कोई साधन भी नहीं है। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने आवेदक को तत्काल रेडक्रॉस के माध्यम से 5000 रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की। राशि का चेक आवेदक को दिया गया।

      जनसुनवाई में केसला के ग्राम सहेली निवासी ललित यादव ने उनकी कृषि भूमि के पूर्व दिशा की ओर आम रास्ते पर अतिक्रमण किए जाने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने अतिरिक्त तहसीलदार केसला को आवेदक की भूमि का सीमांकन कर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जनसुनवाई में ग्राम नाहरकोला निवासी महेश कुमार ने अपनी कृषि भूमि का सीमांकन नहीं होने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशानुसार तहसीलदार सिवनीमालवा द्वारा आवेदक के सीमांकन की तिथि निर्धारित की गई।  बताया गया की 22 दिसंबर को आवेदक की भूमि का सीमांकन ईटीएमएस मशीन द्वारा किया जाएगा

      इसी प्रकार कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में प्राप्त अन्य आवेदनों पर भी गंभीरतापूर्वक सुनवाई कर उनका निराकरण किया। जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एसएस रावत, अपर कलेक्टर  देवेंद्र कुमार सिंह  सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author