निराश्रित गोवंशों की गौशाला में होगी पर्याप्त देखभाल
नर्मदापुरम।कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार नर्मदापुरम जिले के सभी शहरी क्षेत्र , तहसील मुख्यालय एवं प्रमुख सड़कों एवं स्थानो पर विचरण करने वाले निराश्रित गोवंश को विधिवत रूप से गौशालाओं में पहुंचाया जा रहा है। गौशालाओं में निराश्रित गोवंश के लिए चारा, भूसा , पानी एवं अन्य सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध हैं । उल्लेखनीय है कि निराश्रित गोवंश एवं कतिपय गोवंश मालिकों द्वारा जानबूझकर सड़क पर विचरण करने के लिए छोड़े गए गोवंश, मवेशियों से सड़क पर आने जाने वाले वाहनों एवं आने जाने वाले लोगों में अक्सर सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है । सड़क दुर्घटना को भी यह आमंत्रित करते हैं। नेशनल हाईवे पर बारिश में इन निराश्रित पशुओं की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं भी घटित होती हैं। दुर्घटनाओं को रोकने एवं पशुधन की जीवन रक्षा के लिए सभी जगह निराश्रित गोवंशों को गौशालाओं में पहुंचाया जा रहा है । इससे आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हो सकेगी और पशुधन के जीवन की रक्षा भी हो सकेगी।
पशुओं को सुरक्षित गौशालाओं में रखने पर उनकी समुचित देखभाल भी हो सकेगी , सभी पशु मालिकों , किसानों से अपील भी की जा रही है कि वह अपने पशुओं को सड़कों पर विचरण के लिए ना छोड़े । पशुओं को अपने घर पर ही पर्याप्त देखभाल करें । ग्राम पंचायत में ग्राम सचिवों के द्वारा गोवंश पालकों को घर-घर जाकर समझाएं भी दी जा रही है कि वह अपने गोवंश को बांधकर रखें । उन्हें सड़क पर विचरण करने के लिए ना छोड़े । अतः उन सब को एक आश्रय देने के लिए उन्हें गौशालाओं में रखा जा रहा है।
नगर पालिका नर्मदा पुरम द्वारा निराश्रित गोवंश को गौशालाओं में पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। अब तक नगर पालिका द्वारा 244 गायो को गौशाला में पहुंचाया गया है। वही बैल एवं साड को संतकूनडा एवं सीहोर के वनों में छोड़ा जा रहा है।। नर्मदा पुरम में शहर में तीन गौशालाएं संचालित है। सुरभि गौशाला और उसके समीप एक अन्य गौशाला तथा बीटीआई गौशाला, सभी नगर पालिका द्वारा स्थापित है, लेकिन इनका संचालन निजी समितियो द्वारा किया जा रहा है ।
बताया गया कि अब तक मालाखेड़ी , रसूलिया , ग्वालटोली, इच्छा पूर्ति मंदिर, हरदा बाईपास , कोठी बाजार, सदर बाजार , सेठानी घाट, बांद्राभान रोड से निराश्रित गोवंश को सुरक्षित रूप से गौशालाओं में पहुंचाया गया है। नगर पालिका के पास मात्र एक वाहन है, जिसमें एक बार में 12 से 13 गोवंशों को वह गौशाला में छोड़ रहे हैं ।
जनपद पंचायत सोहागपुर द्वारा भी निराश्रित गोवंशों को गौशालाओं में आश्रय देने के लिए अभियान शुरू किया गया है । अब तक ग्राम शोभापुर से 52 गायो को गौशालाओं में रखा गया है। बताया गया कि सुहागपुर में तीन गौशालाएं संचालित हैं।
सिवनी मालवा में रोड पर विचरण करती गायों को निमनपुर गौशाला में शिफ्ट किया गया। गायों को खुला ना छोड़ने के लिए ग्राम पंचायतों में अनाउंसमेंट भी किया जा रहा है । केसला और जमानी की गौशाला में भी पशुओं को सुरक्षित पहुंचाया गया। सभी की वहां पर्याप्त रूप से देखभाल की जा रही है।
जनपद पंचायत नर्मदापुरम की टीम ने रंढाल एवं बाईखेडी की गौशाला में सडकों पर विचरण करती बीमार गायों को पहुंचाया गया। गौशाला में कुल 43 गौवंशों को पहुंचाया गया।