इटारसी । वरिष्ठ नागरिक मंच की मासिक बैठक राष्ट्रगान के साथ आरंभ हुई ।बैठक के आरंभ में मंच के अध्यक्ष मदन सिंग राजपूत, डॉ के एस उपल्ल,डॉ विनोद कुमार एवं सचिव मोहन भाई पटेल के जन्म दिवस कार्यक्रम का आयोजन कर सौगात भेट की गई।
बैठक की जानकारी देते हुए मंच प्रवक्ता राजकुमार दुबे ने बतलाया कि बैठक में एक जनवरी को मंच का 24 वां स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। नव वर्ष के प्रथम सप्ताह में सतपुड़ा फॉरेस्ट रेंज के चूरना बाघ अभ्यारण के भ्रमण पर सहमति बनी। बैठक में उपस्थित मंच सदस्यों को, मंच के सदस्य के नाम से मंच की छवि धूमिल करने वाले फर्जी सदस्य नागेश्वर गौर की गतिविधियों की जानकारी दी गई एवं आरोपी के पकड़े जाने पर मंच भी कार्रवाई करेगा का निर्णय लिया गया।डॉ ज्ञानेंद्र नाथ पांडे ने ओशो रजनीश के प्रेरक लेख का वाचन किया।
मंच सदस्य सुधीर गोठी ने प्रस्ताव रखा कि स्वच्छ इटारसी स्वस्थ्य इटारसी कार्यक्रम को सफल बनाने एवं नागरिकों को स्वच्छता कार्य के प्रति जागरूक कर सहभागिता करने के उद्देश्य से शहर के सामाजिक संगठनों, निजी एवं शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं, राजनैतिक दलों के प्रमुखों, नगर पालिका अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी की उपस्थिति में चर्चा हो एवं शहर के प्रमुख मार्गों पर रैली निकाल कर जन जागरण अभियान चलाया जाए। नगर वासियों के स्वास्थ्य हित मे लाये गये प्रस्ताव को बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्व सहमति से पारित कर, शीघ्रातिशीघ्र क्रियान्वयन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक के अंत में मंच अध्यक्ष मदन सिंग राजपूत ने मंच के सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त सदस्यों को पेंशन दिवस की बधाई दी एवं सदस्यों से मासिक बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की। बैठक की अध्यक्षता मंच अध्यक्ष मदन सिंह राजपूत ने की एवं संचालन प्रवक्ता राजकुमार दुबे ने किया। बैठक में मोहन भाई पटेल डॉ के एस उपल्ल आशा अग्रवाल घनश्यामदास मित्तल सुधीर गोठी मुरली मनोहर दीक्षित एनआर अग्रवाल सूरत सिंग सोलंकी अशोक सक्सेना एन पी चिमानिया टी आर चौलकर विजय मंडलोई सुशील कुमार शर्मा हेमंत भट्ट आदि उपस्थित रहे ।