इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी में मां सरस्वती का प्राकट्य दिवस बसंत पंचमी का त्योहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के पूजन व माल्यार्पण से किया गया। मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर छात्राओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर एस मेहरा ने कहा कि ज्ञान की देवी वीणा वादिनी मां सरस्वती, अज्ञान रूपी अंधकार को दूर करके पूर्ण ज्ञान को प्राप्त करने का आशीर्वाद दे। आपने कहा कि आज ही के दिन मां सरस्वती के आशीर्वाद से जीव को संगीत, काव्य, कला, शिल्प, रस, छंद शब्द व शक्ति की प्राप्ति हुई थी। डॉ हरप्रीत रंधावा ने कहा कि वेदों की जननी मां सरस्वती का स्वरूप प्रेरणादायक है। मां सरस्वती ज्ञान और चेतना का प्रतिनिधित्व करती है। आप वाणी बुद्धि एवं विद्या की शक्तियों से संपन्न होती हैं। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. शिरीष परसाई ने कहा कि वागदेवी, मां सरस्वती के तेज से ही ब्रहमा जी द्वारा सृजित सृष्टि की निस्तेजता दूर हुई। आज का दिन सृष्टि में नव चेतना और नवनिर्माण के कारण हुए आनंद को व्यक्त करने का दिन है। कार्यक्रम की संचालिका प्रिया कलीसिया एवं करिश्मा कश्यप ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज से प्रकृति का स्वरूप बदलकर अनुकूल होने लगता है जिससे मनुष्य उत्साही एवं प्रसन्नचित हो जाता है। हेमंत गोहिया ने कहा कि आज बसंत पंचमी पर हिंदी के पुरोधा कवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला जी का जन्म दिवस भी है। महाकवि निराला को याद करते हुए डॉक्टर शिरीष परसाई, आनंद पारोचे तथा हेमंत गोरिया ने कविता तथा गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण कर सामूहिक रूप से मां सरस्वती से सभी के लिए सद्बुद्धि, विद्या तथा सन्मार्ग पर चलने की प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में डॉ हरप्रीत रंधावा, श्रीमती मंजरी अवस्थी, रविंद्र चौरसिया, डॉ शिरीष परसाई, स्नेहांशु सिंह, डॉ मुकेश चंद्र विष्ट, डॉ हर्षा शर्मा, डॉ संजय आर्य, डॉ श्रद्धा जैन, डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ नेहा सिकरवार, हेमंत गोहिया,तरुणा तिवारीं, प्रिया कलोसिया श्रीमती शोभा मीणा, क्षमा वर्मा, करिश्मा कश्यप, राजेश कुशवाहा, श्रीमती सरिता मेहरा, एन आर मालवीय, आरके कुशवाहा, हरिशंकर निगोते एवं छात्राएं उपस्थित थी।
Related Posts
श्री द्वारकाधीश जी को लगाया छप्पन भोग
इटारसी। शहर के प्राचीन श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर में रविवार को छप्पन भोग प्रसादी का वितरण किया गया। बड़ी संख्या…
कुकिंग कंपटीशन का आयोजन
इटारसी//भारतीय सिंधु सभा एवं सिंधी मेला समिति भोपाल के द्वारा तीन दिवसीय कांपटीशन आयोजन 10 अगस्त से 12 अगस्त तक…
जीनियस प्लानेट में मनाई जन्माष्टमी
इटारसी। जीनियस प्लानेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जन्माष्टमी के सुअवसर पर जन्माष्टमी की एक्टिविटी करवाई गई l इसके लिए स्कूल…