कलेक्टर श्री सिंह ने की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा
नर्मदापुरम। जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजनाओं के कार्य तेजी से पूर्ण कराएं। यह निर्देश कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने गुरुवार को कलेक्टोरेट में आयोजित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक में कार्यपालन यंत्री पीएचई एवं सभी सहायक यंत्रियों पीएचई को दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने घरेलू नल कनेक्शन, निर्माणाधीन नल जल योजनाओं इत्यादि कार्यों की ब्लॉकवार विस्तार से समीक्षा की।
कलेक्टर श्री सिंह ने घरेलू नल कनेक्शन सहित अन्य कार्यों में संतोषजनक प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने घरेलू नल कनेक्शन के क्रियान्वयन में लापरवाही पर सहायक यंत्री बनखेड़ी की दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि नल जल योजनाओं के कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ब्लॉकवार प्रतिदिन की कार्ययोजना तैयार कर कार्यों को समय पर पूर्ण किया जाएं।