हरदा । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशन में प्रदेश सरकार ने जल संरक्षण एवं संवर्धन को ध्यान में रखते हुए ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ प्रारंभ किया है। यह अभियान आगामी 30 जून तक जारी रहेगा। इस अभियान के तहत जल स्रोतों के गहरीकरण एवं जीर्णाेद्धार जैसे कार्य किए जा रहे है। इसी क्रम में मंगलवार को जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत चारूवा की काली माचक नदी के मूर्ति विसर्जन घाट पर साफ सफाई की गई। जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक विनीता शाह की उपस्थिति में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत गुप्तेश्वर मंदिर नदी पर पेड़ी घाट की साफ सफाई की तथा ग्राम पंचायत चारूवा में जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था व परामर्शदाता सदस्यों के द्वारा नदी के आसपास की साफ सफाई की गई एवं कचरे को एकत्र कर नष्ट किया गया।

