हरदा । कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने गुरूवार को हरदा शहर में स्थित औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाएं देखीं। उन्होने इस दौरान कैलाश टिम्बर इण्डस्ट्री, उषा केमिकल व वैभव टाइल्स सहित अन्य औद्योगिक इकाईयों का निरीक्षण किया। उन्होने निरीक्षण के दौरान कैलाश टिम्बर इण्डस्ट्री के संचालक को रूफ वाटर हार्वेस्टिम सिस्टम को और बेहतर बनाने के निर्देश भी दिये। निरीक्षण के दौरान उद्योग विभाग के प्रभारी महा प्रबन्धक श्री सचिन रोमड़े सहित अन्य अधिकारी व उद्योग संघ के पदाधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री जैन ने औद्योगिक क्षेत्र में बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था बनाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होने औद्योगिक इकाईयों को रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिये आवश्यक संरचना बनाने के निर्देश भी दिये। कलेक्टर श्री जैन ने उद्योग विभाग के प्रभारी महाप्रबन्धक श्री रोमड़े को औद्योगिक क्षेत्र में विकास के लिये लाईट, पानी जैसी आवश्यक व्यवस्थाएं कराने के निर्देश दिये। इस दौरान औद्योगिक संघ के उपाध्यक्ष नटवर पटेल व श्री बानू भाई, सचिव अभय जैन तथा कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर कलेक्टर श्री जैन का स्वागत किया।

