इटारसी। भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय सुखतवा में आज महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा 7 अप्रैल को वृहद रूप मनाया गया। इस कार्यक्रम को महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती कामधेनु पटोदिया के मार्गदर्शन, संरक्षण और अध्यक्षता में तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राधा आशीष पांडे के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम आमंत्रित अतिथियों एवं महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस वर्ष की विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम “सार्वभौमिक स्वास्थ कवरेज प्राप्त करने की प्रतिबद्धता” विषय पर इस वर्ष का स्वास्थ दिवस मनाया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम आमंत्रित अतिथियों का पुष्प आहार से स्वागत किया गया तत्पश्चात सामुदायिक स्वास्थ विभाग सुखतवा के डॉ अंकित चौहान ने अपने उद्बोधन में बताया कि वह मनुष्य स्वस्थ है जो सामाजिक मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ हो उसे हम स्वस्थ मनुष्य की श्रेणी में रखते है, उन्होंने रोजमर्रा के जीवन में व्यक्ति को संतुलित आहार संपूर्ण पेय और स्वच्छता पर विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए व्यक्ति को प्रतिदिन प्रातःकाल उठकर योग एवं ध्यान अवश्य करना चाहिए तथा अपने जीवन को स्वस्थ एवं बलशाली बनाने के लिए उसे अच्छी अचार विचार से अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए। महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती कामधेनु पटोदिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह छात्र जीवन का हो या आम जीवन का उसे सूर्योदय के पूर्व उठकर अपने जीवन चर्या प्रारंभ करना चाहिए, जो व्यक्ति सूर्योदय से पूर्व उठता है और अपने नित्य कर्म से निवृत होकर अपने शरीर पर ध्यान देता है तो वह व्यक्ति कभी भी अपने जीवन में बीमार नहीं पड़ सकता है। इस अवसर पर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य विभाग की टीम को पुरस्कृत किया गया जिसमें डॉ आर एस मीणा खंड चिकित्सा अधिकारी, जीएस चौहान, डॉ आशिया सिद्दीकी, डॉ अपेक्षा भावसार, डॉ विवेक वर्मा, रूपेश विश्वकर्मा खंड कार्यक्रम अधिकारी, श्री मुकेश व्यास के साथ-साथ संपूर्ण महाविद्यालय की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखतवा को महाविद्यालय की स्वास्थ्य संबंधी समस्त गतिविधियों में सहयोग करने के परिपेक्ष में प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह से पुरस्कृत किया गया। उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ राधा आशीष पांडे ने अपने उद्बोधन में बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस प्रतिवर्ष मनाने की आवश्यकता हमें इसलिए पढ़ रही है कि हम स्वयं अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं है हमें हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हमने जो जीवन पाया है उसे हम अच्छे से स्वस्थ और स्वच्छ तरीके से जिए ताकि हम दूसरों के लिए प्रेरणा के स्रोत बने। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के डॉक्टर नीता राजपूत डॉ मंजू मालवीय डॉ हिमांशु चौरसियाडॉक्टर सतीश ठाकरे डॉ धीरज गुप्ता डॉ सौरभ तिवारी श्रीमती संध्या उपाध्याय सहित महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब के स्वयंसेवक एवं विद्यार्थी का उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का आभार डॉक्टर सतीश ठाकरे के द्वारा ज्ञापित किया गया।

