जीनियस प्लानेट में आयोजित महिला दिवस

इटारसी। जीनियस प्लानेट सी बी इस ई स्कूल में शिक्षिकाओं का सम्मान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्कूल डायरेक्टरद्व जाफ़र सिद्दीकी एवं मनीता सिद्दीकी के आतिथ्य में स्कूल के पुरुष शिक्षकों द्वारा किया गया l

डायरेक्टर मनीता एवं जाफर सिद्दीकी द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी l विद्यालय की म्यूजिक टीचर श्वेता पगारे ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कीl इस अवसर पर जाफ़र सिद्दीकी ने सभी महिला शिक्षकों को महिला दिवस की शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा की महिला पुरुष की तुलना में अधिक सहनशील और धैर्यवान होती हैंl मनीता सिद्दीकी ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा की यदि यह सम्मान हर महिला क़ो केवल महिला दिवस पर ही नहीं बल्कि उसके पूरे जीवन में हर जगह मिलता रहें तो समाज में बलात्कार, घरेलु हिंसा, दहेज़ प्रताड़ना जैसे अपराधों में कमी आ जाएगी औऱ तब एक मजबूत समाज का हम निर्माण कर पाएंगे  औऱ एक मजबूत समाज मजबूत देश का आधार होता है l इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिकाओ द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी साथ ही विभिन्न गेम्स भी आयोजित किए गएl स्कूल की शिक्षिका अर्चना मुरैया, शाहीन शाह, तनुश्री ने भी अपने विचार व्यक्त किए l महिला दिवस को यादगार बनाने के लिए सभी महिला शिक्षिकाओं को स्कूल प्रबंधन द्वारा उपहार भेंट किए गएl कार्यक्रम का संचालन अभिषेक दयाल एवं कृष्णा साहू ने कियाl समस्त कार्यक्रम की संयोजक नेहा बुधोलिया और कीर्ति सोनी थीl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *