नर्मदापुर युवा मंडल और जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन ने आयोजित की चैंपियनशिप
नर्मदापुरम। नर्मदापर युवा मंडल एवं जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार को स्व. आंनद सोलंकी मेमोरियल संभाग स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप “नर्मदाश्री” 2024 का का खिताब निशांत सरयाम को मिला। आयोजन अग्निहोत्री गार्डन फेस 2 में शाम 7 बजे से देर रात्रि तक चला। जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन सचिव विजय दिवोलिया एवं मीडिया प्रभारी मनीष परदेशी ने बताया कि इस बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में नर्मदापुरम , बैतूल एवं हरदा जिले के आए बॉडी बिल्डरों ने विभिन्न कैटेगरी में देश भक्ति गीतों की धुन पर अपने शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन किया। इस चैंपियनशिप में बॉडी बिल्डरों के बीच कड़े मुकाबले हुए। बेस्ट पोजर दिनेश अहिरवार , बेस्ट मस्कुलर मैन मोहित कन्नौजिया , बेस्ट इंप्रूव बॉडी अजय तोमर रहे। इस बॉडी बिल्डरों को नकद पुरस्कार व ट्राफियां प्रदान की गई। इस अवसर पर विजेताओं को पुरस्कार खादी ग्राम उद्योग बोर्ड अध्यक्ष जितेंद्र लिटोरिया , पूर्व नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल , जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन अध्यक्ष मुकेश जैन , भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक महालहा , प्रकाश शिवहरे , नागेंद्र तिवारी , अरुण दीक्षित , अशोक दिवोलिया , नीरज बरगले ,भगवती चौरे , लक्ष्मण बैस , नंदकिशोर यादव , सुनील राठौर , दीपक हेमनानी , मिस्टर एमपी रहे शाहनवाज अली ने दिया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में युवा और बॉडी बिल्डिंग प्रेमी शामिल हुए। प्रतियोगिता में निर्णायक आनंद मिंज थे। इस दौरान नर्मदापुरम की विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान भी कार्यक्रम के दौरान किया गया।