आगामी लोकसभा चुनाव के सफल संचालन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सौंपे दायित्व

 सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करें – कलेक्टर

नर्मदापुरम जिले में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में होना संभावित है। निर्वाचन संबंधी पूर्व तैयारियों के प्रयोजन से जिले में पदस्थ विभागीय अधिकारियों के मध्य निर्वाचन कार्य का विभाजन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने किया है। उन्होंने नियुक्त नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे समय-समय पर भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश तथा जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार कार्य संपादित करे। इस संबंध में अधिकारीगण जिला निर्वाचन कार्यालय से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सुश्री मीना ने राष्ट्रीय स्तर मास्टर ट्रेनर्स पंकज दुबे के मार्गदर्शन में जिला एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त कर सर्वसंबंधितो को आदेशित किया है कि वे निर्वाचन कार्यालय नर्मदापुरम से समन्वय स्थापित कर विभिन्न प्रशिक्षणों में प्रशिक्षण प्रदान करना सुनिश्चित करें।

      जिला निर्वाचन कार्यालय नर्मदापुरम से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्तर मास्टर ट्रेनर्स पंकज दुबे  के अलावा जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स 4 नियुक्त किये गये है। इसी तरह से विधानसभा सिवनीमालवा के लिए विधानसभा स्तरीय 15, विधानसभा क्षेत्र सिवनीमालवा के लिए 15, विधानसभा क्षेत्र होशंगाबाद, सोहागपुर एवं पिपरिया के लिए 15-15 मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किये गये हैं।

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  सुश्री सोनिया मीना ने उक्त समस्त जिला एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को आदेशित किया है कि वे नोडल अधिकारी प्रशिक्षण प्रबंधन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम सोजान सिंह रावत के मार्गदर्शन एवं नियंत्रण में प्रशिक्षण कार्यक्रम देना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही न हो यह सुनिश्चित किया जाए।

About The Author