नर्मदापुरम। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत रबी मौसम 2023-24 से जिला नर्मदापुरम में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी फसल बीमा का कार्य कर रही है। एसबीआई फसल बीमा कंपनी के द्वारा दिनांक 06 दिसंबर 2023 से 12 दिसंबर 2023 तक फसल बीमा जागरूकता सप्ताह का आयोजन सातो विकासखंडो के ग्राम पंचायत स्तर तक किया जावेगा। जिले स्तर का कार्यकम बुधवार को कृषि विस्तार प्रशिक्षण केंद्र पवारखेड़ा में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मंचाशीन फसल बीमा कंपनी में रीजनल हेड दिल्ली परमानंद शर्मा, स्टेट हेड श्री शक्तिश्वर तिवारी, कलस्टर मैनेजर जयदीप सिंह गौड़, सहायक संचालक कृषि श्रीमती अर्चना परते,प्राचार्य कृषि विस्तार प्रशिक्षण केंद्र यूके शुक्ला , प्रगतिशील कृषक राजकुमार पटेल, सहायक संचालक कृषि श्रीमति प्रियंका जैन के द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष मालार्पण एवं पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
रीजनल हेड, दिल्ली श्री परनानंद शर्मा ने अपने उद्बोधन में नर्मदापुरम जिले के कृषकों को अवगत कराया कि फसल बीमा आवरण से कृषको को मौसम की विषम परिस्थिति एवं आपदा की स्थिति में फसल बीमा का लाभ निश्चित रूप से प्राप्त होता है। कृषको को फसल बीमा आवश्यक रूप से कराना चाहिए।
स्टेट हेड श्री शक्तिश्वर तिवारी ने कृषकों को रबी मौसम में अधिसूचित फसले एवं खरीफ मौसम की अधिसूचित फसलें एवं सब्जी भाजी की अधिसूचित फसलों में कृषक को प्रीमियम राशि स्केल ऑफ फायनेंस का देय राशि की जानकारी दी एवं फसल बीमा से होने वाले लाभों की जानकारी दी गई। कार्यकम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन राजेश चौरे ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कृषक बंधु उपस्थित रहे। प्रगतिशील कृषक श्री गोविंद चौरे, नर्मदाप्रसाद एवं रूप सिंह राजपूत ने अपने-अपने फसल बीमा के अनुभव बताते हुए अधिक से अधिक कृषको को फसल बीमा लाभ उठाने के संबंध में जानकारी दी।
सहायक संचालक कृषि श्रीमति अर्चना परते ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जिले में कियान्वयन के संबंध में कृषको को जानकारी देते हुए अधिक से अधिक कृषको को फसल बीमा से जुड़ने का अनुरोध किया। जागरूकता संबंधी सप्ताहिक कार्यकम में कृषि विभाग का मैदानी अमला फसल बीमा कंपनी के तहसील स्तर के कर्मचारी जिले में पंचायत स्तर पर होने वाली संगोष्ठीयों में किसान भाइयो को फसल बीमा योजना के विभिन्न लाभकारी पहलुआ स अवगत करायेगे।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगो में सुश्री जयश्री देशमुख, सुश्री प्रियंका राठोर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, श्रीमति रेनुका शुक्ला, बीटीएम, श्री सी.एस. राठौर, श्री अंकित, जिला प्रबंधक, एसबीआई इंश्योरेंस कंपनी के तहसील स्तर के कर्मबारी पुनीत सोलंकी, धीरज सोनी, शुभम पटेल, राहुल सोलंकी, सोनू धाकड़, राहुल सराठे, लोकेश पाठक, मिथलेश यदुवंशी, रामनिवास लोवंशी, अर्जुन पटेल उपस्थित रहे।