अक्षत कलश यात्रा मंगलवार को नर्मदापुरम पहुंची

इटारसी। नगर के ब्रिज के नीचे स्थित हनुमान मंदिर मे आयोध्या से आये अक्षत कलशो को विद्वान 21 पंडित द्वारा पुजन कर नर्मदापुरम जिला के आठो खंडन मे वितरण किये गये माखननगर, नर्मदापुरम नगर, नर्मदापुरम ग्रमीण, इटारसी नगर, डोलरिया, सिवनी मालव, शिवपुर, केसला खंड मे वितरण किये गये यहाँ से मंडलों मे वितरण किये जायेंगे फिर यहाँ से नर्मदापुरम जिले के प्रत्येक घर – घर मे पीले चावल देकर निमंत्रण दिया जायेगा आयोध्या दर्शन और 22 जनवरी 2023 को निश्चित समय पर आपने घरों पर कम से कम पांच दीपक लगाये इंतजार की घड़ी बहुत करीब आरही है जब राम लाला आपने नये भवन मे स्थापना होगी ।

श्रीराममंदिर अयोध्या से आए अक्षत कलश यात्रा मंगलवार को नर्मदापुरम पहुंची। कलश यात्रा का शहरवासियों ने विधिवत पूजन अर्चन कर भव्य स्वागत किया। श्री राम जन्म भूमि पर रामलला के विराजमान होने के उत्सव का निमंत्रण घर-घर पहुंचाने के लिए अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली जा रही है। अक्षत कलशों का वितरण का कार्यक्रम किया गया। कलशों की पूजा अर्चना कर नर्मदापुर संगठनात्मक जिले के शिवपुर, सिवनी मालवा ,नगर डोलारिया, इटारसी नगर, केसला, नर्मदापुर नगर एवं ग्रामीण तथा माखन नगर प्रखंड केन्द्रों के लिए भेजे गए। पं. मोहन शास्त्री ने कहा कि हम सभी का परम सौभाग्य है, के प्रभु श्रीराम अपनी जन्मभूमि पर विराजमान हो रहे है, आने वाला समय भारत का है, हम प्रभु श्रीराम की रीति नीति का पालन करेंगे तो प्रभुकृपा से परिवार और समाज संगठित होगा।

About The Author