स्ट्रॉन्ग रूम में रखी गई पोल्ड ईवीएम मशीन, स्ट्रॉन्ग रूम किया गया सील

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि रहे उपस्थित

नर्मदापुरम। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले की चारों विधानसभाओं की मतगणना रविवार को जिला मुख्यालय स्थित आईटीआई नर्मदापुरम में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। मतगणना उपरांत पोल्ड ईव्हीएम मशीनों को मतगणना स्थल पर सील किया गया। इसके उपरांत आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह की उपस्थिति में कलेक्टोरेट परिसर के तवा भवन स्थित स्ट्रांग रूम में इन ईवीएम मशीनों को रखा गया और स्ट्रांग रूम सील बंद करने की कार्यवाही की गई। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर नर्मदापुरम देवेंद्र कुमार सिंह, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री कुबेर सिंह मिर्धा, निर्वाचन सुपरवाइजर कैलाश दुबे तथा राजनैतिक दलों अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

About The Author