भारतीय ज्ञान परंपरा –गणित एक विरासत

इटारसी। भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ एवं गणित विभाग के तत्वाधान में शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी में शासन से प्राप्त निर्देशानुसार श्री श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस पर गणित दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों के लिए प्राचीन भारतीय गणितज्ञ के जीवन परिचय एवं योगदान पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों ने प्राचीन गणितज्ञ आर्यभट्ट महावीराचार्य ब्रह्मगुप्त श्रीधराचार्य वराह मिहिर भास्कराचार्य श्री निवास रामानुजन आदि के जीवन परिचय एवं योगदान पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों ने इन गणितज्ञों के योगदान को फ्लेक्स के माध्यम से भी प्रदर्शित किया । द्वितीय दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं श्री श्रीनिवास रामानुजन  के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर राकेश मेहता ने अपने स्वागत उद्बोधन में बताया की बताया की प्राचीन भारतीय गणितज्ञ और वैज्ञानिकों ने आधुनिक ज्ञान की नींव रखते हुए विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की है गणित में भारतवर्ष का परचम प्राचीन समय से ही लहरा रहा है विभाग अध्यक्ष डॉ रश्मि तिवारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए हमारे वैदिक ऋषियों को अंकों का सम्यक ज्ञान था अंकगणित का उद्भव वैदिक साहित्य से होते हुए लौकिक साहित्य की ओर विकसित हुआ अंकगणित का प्रादुर्भाव भारतीय ज्ञान प्राचीन परंपरा की ही देन है शून्य से लेकर अनंत तक की संख्याओं को प्रतिपादित करने का श्रेय भारत के महान गणितज्ञों को जाता है।  विशिष्ट वक्ता प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार गुप्ता शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय उज्जैन नेआनलाइन माध्यम से भारतीय ज्ञान परंपरा एवं गणित विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भारतीय ज्ञान परंपरा को जानना एवं समझना विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य है। प्राचीन  भारतीय शास्त्रों और इतिहास के श्लोकों में गणित के छुपे हुए तथ्यों से अवगत  होना चाहिए।आपने वैदिक गणित के जनक गणितज्ञ स्वामी भारती कृष्ण तीर्थ के योगदान का उल्लेख भी किया । तृतीय दिवस इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्राचीन भारतीय गणितज्ञों से संबंधित एक लघु फिल्म भी दिखाई गई। विद्यार्थियों के लिए बौद्धिक खेल प्रतियोगिता भी आयोजित की गई । विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्नानुसार रहे भाषण प्रतियोगिता में प्रथम ऋचा यादवद्वितीय समा खान ,कोमल मनवारे  तृतीय कुमकुम पटेल रहे।पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम जानकी साहू ,दीक्षा तिवारी , द्वितीय स्नेहा चौरे प्रियंका पटेल,नीलम भट्ट, तृतीय रिया साहू,आर्यन मांडवी रहे। गणित बौद्धिक खेल प्रतियोगिता में प्रथम आरती शर्मा, द्वितीय अंजली पटेल, तृतीय जानकी साहू रहे । विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किये गये।कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डा सूसन मनोहर डा असुंता कुजुर ,डा व्ही के कृष्णा,डा अर्चना शर्मा  डा बिस्सा,डा दिनेश भोजराव बनकर ,राजेश कुमार एवं समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन दीक्षा तिवारी एवं कुमकुम पटेल ने किया आभार डा राजेश कुमार द्वारा किया गया।

About The Author