जिला जेल बैतूल में ध्यान सत्र का आयोजन

बैतूल। विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर जिला जेल बैतूल में आध्यात्मिक संस्था “आर्ट ऑफ लिविंग” के माध्यम से ध्यान सत्र का आयोजन किया गया। जिला जेल अधीक्षक बैतूल श्री योगेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि ध्यान सत्र में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की प्रशिक्षिका श्रीमती रूपाली लिमजे, प्रशिक्षक श्री सुमित ठाकरे एवं अमोल वाकरे द्वारा ध्यान से मन व मस्तिष्क पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों के विषय में जानकारी देते हुए बहुत ही सरल पद्धति से ध्यान लगाने की विधि बताई गई। साथ ही उनके स्वयं के जीवन में निरंतर ध्यान का अभ्यास करने से आए सकारात्मक परिवर्तन के अनुभव बंदियों के साथ साझा किये। इस दौरान बंदियों को नियमित रूप से ध्यान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। ध्यान सत्र में सम्मिलित हुए बंदियों ने बताया कि उनका ध्यान के बाद का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक, जिला जेल श्री हरी सिंह लोधी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जेल स्टॉफ उपस्थित रहा।

About The Author