पचमढ़ी और बनखेड़ी में आरटीओ की बसों की सघन जांच,

2 वाहन जप्त, 35 चालान से 50 हजार 600 रूपये वसूले

नर्मदापुरम। कलेक्टर सोनिया मीना के दिशा निर्देश अनुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के नेतृत्व में गत दिवस शनिवार को पचमढ़ी तथा बनखेड़ी में बसों के साथ साथ अन्य वाहनों की सघन जांच अभियान चलाया गया।  जिसमे यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बसों की सीटों, अग्नि शमन यंत्र, मेडिकल बांस, आपातकालीन खिड़की, अधिक किराया, ओवरलोडिंग आदि के अलावा वाहनों के दस्तावेजों, चालक परिचालक के लाइसेंस, वर्दी आदि की जांच की गई। वर्मा ट्रेवल्स की यात्री बस यात्री सुविधाओं को पूरा करती नहीं पाए जाने पर बस पर चालानी कार्यवाही की गई तथा चालक को शीघ्र बस की कमियों को पूरा करने की चेतावनी आरटीओ अधिकारी द्वारा दी गई। दो दिवसीय सुबह से रात तक चली जांच में लगभग 200 वाहनों की जांच में 35 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 50 हजार 600 रुपए के चालान काटे गए तथा अन्य 2 वाहनों को जप्त कर थाने में सुरक्षार्थ खड़ा करवाया गया, आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान ने बताया कि सभी वाहन स्वामी अपने वाहनों के दस्तावेजों को पूर्ण करवाकर ही वाहनों का संचालन करें, जांच दल में आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के साथ समस्त जांच टीम रही।

About The Author