विधानसभा निर्वाचन की मतगणना सफलतापूर्वक संपन्न

मतगणना के उपरांत विजेता प्रत्याशियों निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए

नर्मदापुरम विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले की चारों विधानसभा में हुए मतदान की मतगणना जिला मुख्यालय स्थित आईटीआई कॉलेज में पूर्ण सुरक्षा और पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई। मतगणना के उपरांत रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा जिले की चारों विधानसभा के विजेता प्रत्याशियों की घोषणा की गई। मतगणना केंद्र पर सुसंगत व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। मतगणना केंद्र पर सुबह 8:00 बजे पोस्टल बैलेट के साथ मतगणना कार्य प्रारंभ हुआ। सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच स्ट्रांग रूम खोला जाकर पोस्टल बैलट एवं ईवीएम मतगणना कक्ष तक लाई गए। संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की सीसीटीवी कैमरा के माध्यम मॉनिटरिंग की गई। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरकरण सिंह द्वारा निरंतर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान जिले की होशंगाबाद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ सीतासरन शर्मा, सिवनीमालवा से भाजपा प्रत्याशी प्रेमशंकर वर्मा, सोहागपुर से भाजपा प्रत्याशी विजयपाल सिंह तथा पिपरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री ठाकुर दास नागवंशी निर्वाचित हुए। रिटर्निंग अधिकारियों ने विजेता प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए। होशंगाबाद विधानसभा से विजेता प्रत्याशी डॉ सीतासरन शर्मा का निर्वाचन प्रमाण पत्र पीयूष शर्मा ने प्राप्त किया। इसी प्रकार सोहागपुर विधानसभा से निर्वाचित प्रत्याशी विजयपाल सिंह, पिपरिया से निर्वाचित ठाकुर दास नागवंशी और सिवनीमालवा से निर्वाचित प्रत्याशी श्री प्रेम शंकर वर्मा ने ने प्रमाण पत्र प्राप्त किया।

निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार  होशंगाबाद 137 विधानसभा अन्तर्गत भाजपा से प्रत्याशी डॉक्टर सीताशरण शर्मा विजयी हुए। उन्हे कुल 73161 मत प्राप्त हुए। निर्दलीय प्रत्याशी भगवती चोरे को 57655 और कांग्रेस प्रत्याशी गिरिजाशंकर शर्मा को 33639 मत प्राप्त हुए। 138 विधानसभा सोहागपुर  अन्तर्गत भाजपा से प्रत्याशी श्री विजयपाल सिंह विजयी हुए। उन्हे कुल 103379 मत प्राप्त हुए।  कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पराज सिंह को 101617 मत प्राप्त हुए। विधानसभा पिपरिया अन्तर्गत भाजपा से प्रत्याशी ठाकुर दास नागवंशी विजयी हुए। उन्हे कुल 107372 मत प्राप्त हुए।  कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र बेलवंशी को 76849 मत प्राप्त हुए। विधानसभा सिवनीमालवा अन्तर्गत भाजपा से प्रत्याशी प्रेम शंकर वर्मा विजयी हुए। उन्हे कुल 103882 मत प्राप्त हुए।  कांग्रेस प्रत्याशी अजय बलराम सिंह पटेल को 67868 मत प्राप्त हुए।

About The Author