शासन की योजना का लाभ लेकर सफल हुए गुरुदेव चौधरी

अपने शौक/हुनर फोटोग्राफी को व्यवसाय बनाया

नर्मदापुरम।  म०प्र० शासन की अनुसूचित जाति वर्ग के शिक्षित / अशिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाएं म०प्र०राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम मर्यादित भोपाल के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित पुराना जिला पंचायत भवन कलेक्ट्रेट परिसर नर्मदापुरम के माध्यम से संचालित योजना संत रविदास स्‍वरोजगार योजना को समस्त पोर्टल (samast.mponl।ne.gov.।n) के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्‍यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित नर्मदापुरम ने बताया कि वर्ष 2023-24 में केनरा बैंक शाखा नर्मदापुरम द्वारा स्वीकृत ऋण राशि 4 लाख 90 हजार रूपए स्‍वीकृत हुई। स्‍वीकृत राशि से लाभान्वित गुरुदेव चौधरी ने अपने शौक फोटोग्राफी को ही अपना प्रोफेशन बनाकर स्वयं का रोजगार स्थापित किया एवं एक सफल फोटोग्राफर व वीडियोग्राफर के रूप में जिला स्तर पर अपना फोटो स्टूडियो संचालित कर रहे है। उन्‍होंने बताया कि गुरूदेव चौधरी निवासी संजय नगर ग्वालटोली नर्मदापुरम जिला नर्मदापुरम ने 10 वी तक शिक्षा प्राप्त की। पहले श्री चौधरी दूसरे के स्टूडियो में फोटोग्राफी वीडियो शूटिंग का कार्य करते थे जिससे इन्हे राशि रू. 6000 से 8000 रू. मासिक वेतन प्राप्त होता था। इन्होने वहाँ लगभग 7 वर्षों तक कार्य किया। फोटोग्राफी वीडियो शूटिंग का कार्य करते करते अनुभव होने के बाद इन्होने स्वयं का कार्य करने (फोटोग्राफी वीडियो शूटिंग, एडिटिंग, मिक्सिंग आदि) का विचार किया। स्वयं का स्टूडियो का व्यवसाय प्रारंभ करने के संबंध में श्री चौधरी ने कार्यालय में संपर्क कर ऑनलाईन आवेदन में संलग्न करने वाले आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त कर दस्तावेज पूर्ण करायें ऑनलाईन फार्म पूर्ण दस्तावेजों के साथ समस्त पोर्टल पर जमा किया। इनका आवेदन पत्र कार्यालय को ऑनलाईन समस्त पोर्टल पर प्रदर्शित होने लगा। फिर कार्यालय द्वारा इनके आवेदन फार्म व साथ ही संलग्न दस्तावेजों की जाँच की गई। जॉच में फार्म के साथ संलग्न समस्त आवश्यक दस्तावेज पूर्णतः सही पाये जाने पर इनका आवेदन फार्म नर्मदापुरम की केनरा बैंक शाखा में प्रेषित किया गया। बैंक में आवेदन प्राप्त होने पर बैंक के अधिकारियों द्वारा श्री चौधरी के आवेदन फार्म एवं दस्तावेजों की जाँच कर इनसे सभी ओरिजनल दस्तावेज बुलाकर जॉच कर फाईल एवं प्रोजेक्ट रिपोर्ट पूर्ण कराकर आवेदन के साथ संलग्न कोटेशन अनुसार मशीन क्रय करने एवं स्वयं का स्टूडियो खोलने हेतु 4.90 लाख रूपए का ऋण स्वीकृत कर वितरित किया गया। श्री चौधरी  ने अपने स्‍वयं का स्टूडियो प्रारंभ करने के बाद से शादी, सगाई, जन्मदिन, रिटायरमेंट पार्टी आदि के कार्य मिलने लगे, जिससे इनके कार्य का विस्तार हुआ एवं इनकी आय में भी वृद्धि हुई है। श्री चौधरी द्वारा फोटो स्टूडियों के साथ- साथ फोटोकॉपी का भी कार्य साथ में प्रारंभ किया, जिससे शादी विवाह के सीजन के अतिरिक्त भी कार्य मिल सके एवं बैंक किश्त व स्वयं का खर्चा निकल सके। श्री चौधरी शहर के अतिरिक्त आस पास के स्थानों पर भी जाकर शादी के आर्डर एवं अन्य फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी संबंधी कार्य के ऑर्डर लेते है। तथा अधिक कार्य होने पर अपनी टीम के सदस्यों के साथ भी कार्य करते है। श्री चौधरी ने बताया कि उनके मन में शुरू से ही स्वयं का स्टूडियो प्रारंभ कर स्वयं का रोजगार स्थापित करने की इच्छा थी। इसी विचार को साकार कर दिया म.प्र. शासन की कल्याणकारी अनुसूचित जाति वर्ग के लिए संचालित योजना संत रविदास स्वरोजगार योजना इनके लिए वरदान साबित हुई। श्री चौधरी अपने क्षेत्र के साथ साथ आसपास के क्षेत्रों में भी अपना कार्य कर अपनी एक अलग पहचान बनाकर नाम कमा रहे हैं तथा अपना व अपने परिवार का जीविकोपार्जन कर रहे हैं। तथा युवाओ को फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी का प्रशिक्षण भी देकर उनकी मदद कर रहे हैं। श्री चौधरी ने बताया कि “शासन की इस कल्याणकारी योजना से लाभान्वित होकर उनके परिवार के जीवन स्तर में भी काफी सुधार आया है व इन्होने अपना जीवन बेहतर बना लिया है। स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने के उपरांत इनकी वार्षिक आय लगभग 4.00 लाख से 5.00 लाख रू. हो गई है। बैंक किश्त, अधीनस्‍थ कर्मचारियों का वेतन एवं अन्य खर्च निकालकर लगभग. 2.00 लाख रूपए प्रतिवर्ष शुद्ध बचत होती है।

About The Author