स्‍वामित्‍व योजना : शीघ्र अधिकार पत्र वितरण की कार्यवाही करें – कलेक्‍टर

नर्मदापुरम ।  शासन की अति महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना के संबंध में, कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार आज सर्वे आफ इंडिया संस्थान जबलपुर में संबंधित पटवारीयों के साथ, शक्ति श्री तोमर तहसीलदार नर्मदापुरम (ग्रामीण) ने soi संस्थान में उपस्थित होकर तहसील नर्मदापुरम (ग्रामीण) अंतर्गत स्वामित्व योजना के कार्यो के विभिन्न बिंदुओं -शेष अप्राप्त फाइनल मेप, री ड्रोन फ्लाई प्रस्ताव, सारा मेप ओपन न होने आदि  के संबंध में SOI के तकनीकी सलाहकार श्री ऋषि देव शाहा से, योजना का शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने के संबंध में चर्चा की गई, जिससे की तहसील अंतर्गत सभी ग्रामों में आबादी भूमि पर निवासरत पात्र हितग्राहियों को शासन के मंशानुरूप शीघ्र अधिकार पत्र के वितरण की कार्रवाई पूर्ण हो सके।

About The Author