मसाला उद्योग से रामकृष्ण के परिवार में आई खुशहाली

हरदा । उद्यानिकी विभाग की ‘‘प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना’’ के तहत आर्थिक मदद लेकर हरदा जिले के रामकृष्ण राजपूत ने निर्मल मसाला उद्योग शुरू किया, जिससे उसकी आय में वृद्धि हुई। पहले खेती करके साल भर में एक-डेढ़ लाख रूपये कमाने वाला रामकृष्ण अब हर माह लगभग एक लाख रूपये कमा लेता है। आय बढ़ने से परिवार में खुशहाली आ गई है। हरदा जिले के टिमरनी विकासखण्ड के ग्राम सामरधा निवासी रामकृष्ण राजपूत अपनी पैतृक जमीन पर खेती करते थे, जिससे एक से डेढ़ लाख रूपये तक आय होती थी, जिससे परिवार का पालन पोषण बमुश्किल हो पाता था। रामकृष्ण को एक दिन उद्यानिकी विभाग की ‘‘प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना’’ के बारे में मालूम चला तो उसने उद्यानिकी कार्यालय जाकर पूछताछ की। विभाग से मार्गदर्शन लेकर उसने इस योजना में आवेदन किया, जिससे उसे ‘‘प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना’’ के तहत 64.56 लाख रूपये का ऋण मिल गया, जिसमें 10 लाख रूपये की अनुदान राशि भी शामिल है। रामकृष्ण बताता है कि उद्यानिकी विभाग की मदद से उसने निर्मल मसाला उद्योग शुरू किया, जिसमें मशीनों के माध्यम से वह 10-12 क्विंटल मसाला प्रतिदिन उत्पादन कर सकता है। उसने बताया कि मसाले के 50 ग्राम, 100 ग्राम, 200 ग्राम और 500 ग्राम के पैकेट तैयार कर हरदा जिले के साथ-साथ आसपास के देवास, बैतूल, खण्डवा, सीहोर जिले के बाजार में बेच रहा है। वह एक वर्ष में लगभग 36 लाख रूपये के मसाले का विक्रय करने लगा है। रामकृष्ण ने बताया कि उसकी मसाला फैक्ट्री में 10 मजदूर कार्यरत है। रामकृष्ण की आर्थिक स्थिति सुधरने से परिवार में समृद्धि आई है, जिससे परिवार के सभी लोग बहुत खुश है।

About The Author