नर्मदापुरम में नपा द्वारा घर-घर जाकर बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड

 नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार नर्मदापुरम नगर पालिका द्वारा आयुष्मान योजना अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।

      नगरपालिका के कर्मचारी, जिनमें एआरआई और कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल हैं, घर-घर जाकर 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का आयुष्मान कार्ड बना रहे हैं। इस प्रक्रिया को आसान और त्वरित बनाने के लिए नगरपालिका ने विशेष व्यवस्था की है ताकि वृद्धजनों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और उन्हें स्वास्थ सुरक्षा के लाभ मिल सकें।

      इस अभियान की गति को और बढ़ाने के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां से कार्य की प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। कंट्रोल रूम के माध्यम से कर्मचारियों की प्रगति पर निगरानी रखी जा रही है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि अभियान में कोई भी व्यक्ति छूट न पाए।

About The Author