नर्मदापुरम। अधीक्षक भू-अभिलेख नर्मदापुरम ने जानकारी देते हुए बताया है कि आयुक्त भू-अभिलेख ग्वालियर द्वारा अवगत कराया गया कि एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फा इस्टक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री प्रत्येक किसान की तैयार की जाना है। जिससे कृषि क्षेत्र में विकास के लिए शासनं द्वारा चलाई जा रही विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समय से पहुँच सके। जिससे संशाधनों के समुचित उपयोग से कृषि क्षेत्र का पूर्ण विकास संभव हो सके। एग्रीस्टैक के माध्यम से किसानों के लिए सुलभ ऋण, उच्च गुणवत्ता वाले कृषि इनपुट, स्थानीय एवं विशिष्ट लक्षित सलाह और बाजारों तक सुविधाजनक पहुँच प्राप्त करना है ताकि कृषि कन्द्रित लाभदायी योजनाओं का कियान्वयन आसानी से किया जा सके।
बताया गया कि आगामी पी.एम. किसान सम्मान निधि की योजना हेतु दिसम्बर 2024 तक फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य है। अन्यथा उक्त योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा। तत्संबंध में किसान भाइयों से अपील की गई है कि उपरोक्त योजना का लाभ लेने के लिए दिसम्बर 2024 तक फार्मर रजिस्ट्री हेतु संबधित पटवारी, स्थानीय युवाओं (शासन द्वारा निर्धारित किये गये हो) या सी.एस.सी. सेन्टर से संपर्क कर तथा किसान स्वयं https://mpfr.agristack.gov.in किसान ऐप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें, ताकि योजाना का लाभ समय पर मिल सके।