हरदा। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने मंगलवार शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की गति बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने वाले आवेदकों से दूरभाष पर चर्चा करें और उनके आवेदनों का संतुष्टि पूर्ण ढंग से निराकरण करें तथा किए गए निराकरण को पोर्टल पर दर्ज भी करें।

