जल स्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिए नागरिकों को किया प्रेरित
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन नगर के मार्गदर्शन में जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान अपने प्रमुख उद्देश्य जनभागीदारी से जल संरक्षण और संवर्धन के कार्य सुनिश्चित कर रहा है। इसी तारतम्य में बैतूल नगर के काशी तालाब में स्वच्छता अभियान के तृतीय दिवस मंगलवार को जन अभियान परिषद के द्वारा जल संगोष्ठी और तालाब पर स्थानीय रहवासियों के साथ श्रमदान आयोजित कर काशी तालाब स्वच्छता अभियान को गति प्रदान की गई। अभियान के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वतीबाई बारस्कर एवं जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी द्वारा काशी तालाब के निकट के रहवासियों को जल संचय और उसके महत्व को बताते हुए काशी तालाब को स्वच्छ रखने, उसके आसपास गंदगी और कचरा न करने, पॉलीथिन को तालाब में न डालने की समझाइश भी दी। अभियान में नवांकुर संस्था, प्रत्याशा, प्रदीपन, पत्रिका अखबार से प्रतिनिधि सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। पोहर के मां पूर्णा नदी घाट को किया स्वच्छ विकासखंड भैंसदेही में भी नगर के समीप ग्राम पंचायत पोहर पर स्थित मां पूर्णा नदी के घाट पर भी जन अभियान परिषद के द्वारा सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया। उक्त श्रमदान में जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी, ब्लॉक समन्वयक विकास कुमरे, नगर पालिका अध्यक्ष मनीष सोलंकी, पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रमोद महाले, कुनबी समाज संगठन के मनीष नावंगे, नवांकुर संस्था प्रतिनिधि, परामर्शदाता, सीएमसीएलडीपी स्टूडेंट्स सहित 92 श्रमदानियों की सहभागिता रही।


Leave a Reply