‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ के तहत जल संरक्षण व संवर्धन के कार्य जारी

हरदा । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशन में प्रदेश सरकार ने जल संरक्षण एवं संवर्धन को ध्यान में रखते हुए ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ प्रारंभ किया है। यह अभियान आगामी 30 जून तक जारी रहेगा। इस अभियान के तहत जल स्रोतों के गहरीकरण एवं जीर्णाेद्धार जैसे कार्य किए जा रहे है। इसी क्रम में मंगलवार को जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम पंचायत कुकड़ापानी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्यो में श्रमदान किया। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को जल संग्रहण की शपथ दिलाई गई तथा तालाब से गाद निकालने का कार्य किया गया। इसके अलावा ग्राम पंचायत पाटिया कुआं में भी जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों व पंचायत पदाधिकारियों ने सार्वजनिक कूप से गाद निकालने और जल स्रोतों के आसपास की साफ सफाई का कार्य भी किया गया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *