आमला विधायक डॉ.पंडाग्रे ने हरी झंडी दिखाकर स्लज वाहन को दी रवानगी

बैतूल। आमला विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे ने बुधवार को जिला पंचायत परिसर में स्लज वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी। यह स्लज वाहन आमला जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत हरन्या में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस-2 के अंतर्गत निर्मित एफएसटीपी फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट के संचालन एवं स्थायित्व के लिए उपयोगी होगा।

       उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत हरन्या के पास ट्रीटमेंट प्लांट बन चुका है, जिससे 19 ग्राम पंचायतों के 41 ग्रामों को लाभ तो मिलेगा ही। इसके अतिरिक्त आसपास की अन्य ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को भी स्लज वाहन एवं एफएसटीपी का लाभ प्राप्त होगा। अब ग्रामीण क्षेत्र में भी मलीय कचरा प्रबंधन एफएसटीपी सेप्टिक टैंकों, गड्‌ढे वाले शौचालयों या अन्य ऑनसाईड स्वच्छता प्रणालियों से मलीय कचरे को खाली करना, शौचालय से कचरे के सुरक्षित संरोधन, मलीय कचरे के मशीनीकृत संग्रह, उपचार सुविधा के लिए इसके परिवहन की सुविधा का लाभ ले सकेंगे।

एफएसटीपी से पर्यावरण होगा स्वच्छता

       इस अवसर पर विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने स्लज टैंकर एवं एफएसटीपी के संचालन के लिए ग्राम पंचायत एवं प्रशासन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में एफएसटीपी निर्मित होने से पर्यावरण स्वच्छता के साथ-साथ जो प्राईवेट वेन्डर द्वारा स्लज को यहां- वहां खुले में फेंक दिया जाता था, उसकी भी निगरानी अब संभव हो सकेगी। स्लज टैंकर के उपलब्ध होने से जहां एफएसटीपी के संचालन में सुगमता आई है, वहीं ग्राम पंचायत की आय में वृद्धि एवं ग्राम पंचायत को आत्मनिर्भर बनाने में भी प्लांट का योगदान है।

ग्रामीण सेप्टिक टैंक खाली कराने ग्राम पंचायत की ले सकेंगे सेवा

मुख्य कार्यपालन अधिकारी अक्षत जैन द्वारा वाहन एवं एफएसटीपी के सतत संचालन के लिए डिमाण्ड जनरेशन, क्षमतावृद्धि एवं बजटिंग हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया। साथ ही क्षेत्र की जनता से अपील की गई कि निर्मित सेप्टिक टैंक जिनको 3 वर्ष से अधिक समय हो चुका है, वे अपना सेप्टिक टैंक खाली कराने के लिए ग्राम पंचायत की सेवाएं ले सकते है। उल्लेखनीय है कि पर्यावरण, स्वच्छता एवं स्वस्थ्य जीवन के लिए सभी सेप्टिक टैंकों एवं एकल गड्‌ढों को 3 से 5 वर्ष के अंतराल में नियमित रूप से खाली कराया जाना अनिवार्य है।

       इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य महेश मर्सकोले, भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष श्री यशवंत यादव, महामंत्री सतीश साहू, नगर मण्डल के कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंह ठाकुर, सरपंच सचिन दिनेश साहू, जनपद पंचायत आमला के सहायक यंत्री, उपयंत्री, स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक समन्वयक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *