बैतूल। सभी विभागीय अधिकारी अपने विभाग अंतर्गत निर्धारित नवीन वित्तीय लक्ष्यों को शत प्रतिशत हासिल करें। हर महीने निर्धारित वार्षिक लक्ष्य का 15 प्रतिशत पूर्ति की जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित समय सीमा की बैठक में दिए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने राजस्व विभाग की समीक्षा कर आधार लिंकिंग, नक्शा तरमीम, स्वामित्व, फार्मर रजिस्ट्री, अभिलेख दुरुस्ती इत्यादि राजस्व प्रकरणों का भी 100 फीसदी निराकरण कराएं। उन्होंने अधीनस्थ कार्यालयों के निरीक्षण का रोस्टर जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी विभागों को निर्देश दिये कि कोई भी विभाग अब पूर्व की तरह हार्ड कॉपी में फाइल का संचालन नहीं करेगा। सभी विभाग ई ऑफिस व्यवस्था के तहत फाइल्स का संचालन करें। सभी अपने कार्यालय में ई ऑफिस प्रणाली को गति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल स्रोतों के संरक्षण और संवर्धन अभियान की गतिविधियां सतत जारी रहे। अभियान के कामों की विस्तृत जानकारी निर्धारित पोर्टल पर भी अपलोड करें। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी एसडीएम और तहसीलदार अपने क्षेत्र में राजस्व वसूली अभियान निरंतर जारी रखें। कॉलोनाइजर, मैरिज लॉन, वेयरहाउस, विभाग और उपक्रमों से राशि वसूली की जाएं।
उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में सभी विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लीडरशिप की भूमिका निभाए। अपने क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्य की सतत मॉनिटरिंग करें। कलेक्टर ने बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के स्टॉक सत्यापन सहित अन्य योजनाओं की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने संतोषजनक प्रगति नहीं होने पर सभी फूड इंस्पेक्टर्स के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में समयावधि के प्रकरणों की भी विभागवार समीक्षा की। उन्होंने तहसीलदार मुलताई के टीएल प्रकरणों का समय पर निराकरण नहीं करने पर वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन, अपर कलेक्टर राजीव नंदन श्रीवास्तव सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें।


Leave a Reply