नर्मदापुरम। नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग द्वारा अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ संपूर्ण जिले में संयुक्त कार्यवाही की जा रही है।
आर.टी.ओ. और खनिज विभाग द्वारा बानापुरा सिवनीमालवा, तहसील सिवनीमालवा में छापेमारी की गई। इस दौरान 06 डंपर क्रमांक MP47ZD6777, MP10ZE9993, MP09HJ2089, MP47G0473, MP47ZD1026, और MP47ZC5783 को रेत खनिज का ओवरलोड परिवहन करते हुए पकड़ा गया। इन डंपरों को तत्काल जब्त कर पुलिस थाना सिवनीमालवा, तहसील सिवनीमालवा की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ रखा गया है।
इस कार्यवाही में जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम, , क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान, खनिज निरीक्षक पिंकी चौहान, प्र० खनि निरीक्षक कृष्णकांत सिंह परस्ते, और होमगार्ड बल उपस्थित थे। जप्त किए गए वाहनों के खिलाफ मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही की जा रही है।
इस संयुक्त कार्रवाई के दौरान जांच टीमें लगातार सिवनीमालवा, पगड़ाल, बाबरी, धरमकुंडी और अन्य स्थानों पर गस्त करती रही। यह कार्रवाई देर रात तक जारी रही, जिसमें 6 ओवरलोड डंपर जप्त किए गए, जो जिले से रेत का अवैध परिवहन कर रहे थे और इसे हरदा, खंडवा, खरगौन और इंदौर जैसे जिलों में भेजा जा रहा था। सभी डंपरों को सिवनीमालवा थाने में खड़ा कर दिया गया है, और आगामी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

