68वीं राष्ट्रीय शतरंज स्पर्धा में शतरंज के मुकाबले पांचवें चक्र में आते आते हुए रोमांचक

नर्मदापुरम। शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में चल रही 68वीं राष्ट्रीय शतरंज स्पर्धा में 17 वर्ग में शतरंज के मुकाबला रोमांचक दौर में पहुंच गए हैं। चौथे चक्र की समाप्ति के बाद जहां केरल और दिल्ली बराबर 8 8 अंक लेकर आगे थी वहीं पर तमिलनाडु और महाराष्ट्र उनको 7 अंक लेकर कड़ी टक्कर दे रहे थे। पांचवें चक्र की शुरुआत में जैसा कि माना जा रहा था कि केरल और दिल्ली का मुकाबला बहुत तगड़ा चलेगा लगभग चार घंटे चले मुकाबले में दिल्ली ने दो गेम जीते व एक ड्रॉ हुआ और केरल पर 2.5 के मुकाबले 1.5 अंक से अपने नाम मैच किया व बढ़त बना ली। पांच चक्र की समाप्ति के बाद दिल्ली 10 अंक लेकर सबसे आगे चल रही है वही महाराष्ट्र तमिलनाडु और केरल आठ अंक लेकर दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।

      वही बालिकाओं में रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं जिसमें केरल सबसे आगे चल रही है उसके बाद महाराष्ट्र राजस्थान और तेलंगाना की टीम आगे चल रही है।

       इस स्पर्धा में मुख्य निर्णय की भूमिका अंतरराष्ट्रीय निर्णायक यशपाल अरोड़ा निभा रहे हैं वहीं उनके सहायक ऑर्बिटल होशंगाबाद से श्री एसपी मेहरा है और साथ ही अंकुर सिंह ठाकुर आयुष्मान सैनी रोहित श्रीवास्तव अमित सोनी जीपी गौर योगेश तिवारी वीरेंद्र सामान भूपेंद्र जाटव एक महिला निर्णायक रानी मेहरा भी मुख्य भूमिका में है।

      यह न्यूज़ लिखे जाने तक अंतिम चक्र चल रहा था जिसमें महाराष्ट्र और दिल्ली के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी वहीं तमिलनाडु और केरल बालक वर्ग में दूसरे स्थान के लिए फाइट कर रहे थे।

      बालिका वर्ग में केरल का मुकाबला सीआईएससीई और गुजरात का मुकाबला महाराष्ट्र से चल रहा था.। बहुत ही जाने वाले खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें दिल्ली के फिडे मास्टर दैविक और तमिलनाडु के फ्रीडम मास्टर आकाश ने भी भाग लिया हुआ है।

      स्पर्धा में लगभग 32 राज्यों बालक और बालिकाओं को मिलाकर 280 खिलाड़ियों ने भाग लिया है। इस तरह की यह पहली स्पर्धा नर्मदापुरम में हो रही है और सभी राज्य इसकी सराहना कर रहे हैं जिसका श्रेय श्रीमति भावना दुबे  संयुक्त संचालन शिक्षण विभाग नर्मदापुरम को जाता है।

About The Author