इटारसी । इटारसी नगर पालिका नगर की सफाई की व्यवस्था को लेकर गंभीर नही है, यही कारण है कि शहर में जगह जगह गंदगी दिखाई देती है, नालियां कचरों से भरी है, तो खाली प्लाटो में लोग कचरा डाल रहे है, नगर पालिका द्वारा लगायी गयी डस्टबिन भी पूरी भरी रहती है, उनसे भी कचरा गिरकर फैलता रहा है ।
स्टेशन के पास से अतिक्रमण हटाने के बाद भी नगर पालिका द्वारा नाली की सफाई नहीं करना गंभीर मुद्दा है। लगभग 13-14 दिन बीत जाने के बाद भी नाली डिस्पोजल और अन्य चीजों से पटी पड़ी है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। यह समस्या न केवल स्वच्छता की कमी को दर्शाती है, बल्कि यह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को भी बढ़ावा दे सकती है। इसलिए, नगर पालिका को इस मुद्दे पर तुरंत ध्यान देना चाहिए और नाली की सफाई करनी चाहिए।