बैतूल। जिले में अभियान के रूप में 70 प्लस आयु के सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाएं जाए। सभी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, सीईओ जनपद, सीएमओ, परस्पर समन्वय से आयुष्मान कार्ड बनाने के काम को पूर्ण कराएं। एसडीएम प्रतिदिन आयुष्मान कार्ड की प्रगति की करें। एसडीएम फील्ड पर जाकर पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, एएनएम, सीएचओ द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्यों का निरीक्षण करें। कम प्रगति दिखाई देने पर आवश्यक दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन देकर प्रगति लाई जाए। यह निर्देश सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन ने दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर मकसूद अहमद सहित सभी विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक में को जिला पंचायत श्री जैन ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की भी विभागवार विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने श्रम विभाग, जनजातीय कार्य, उद्योग ,पंचायत, राजस्व इत्यादि विभागों को शिकायतों के निराकरण में विशेष ध्यान देकर श्रेणी सुधारने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने 50 दिवस से अधिक और सीपीग्राम पर दर्ज शिकायतों का भी प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए।
सीईओ जिला पंचायत श्री जैन ने 7 दिसंबर को नर्मदापुरम में आयोजित होने वाले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारी की भी जानकारी ली। उन्होंने एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर , माइनिंग , पशुपालन , सहकारिता इत्यादि विभागों को निर्देश दिए कि ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करवाकर उद्योगपतियों को कॉन्क्लेव में सहभागी बनाएं।
उन्होंने निर्देश दिए कि भगवान बिरसा मुंडा जयंती के तहत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में मैदानी स्तर पर ग्राम सभाएं,रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वास्थ्य कैंप इत्यादि गतिविधियों का आयोजन किया जाए और उनका व्यापक प्रचार प्रसार भी करें। बताया गया कि स्वच्छ शौचालयों तक पहुंच और उपयोग तथा स्वच्छता पर जागरूकता बढ़ाने के लिए 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस मनाया जाता है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन ने बताया कि इस वर्ष भी विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर “हमारा शौचालय हमारा सम्मान” अभियान प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये हैं।
यह अभियान विश्व शौचालय दिवस 19 नवंबर 2024 से शुरू होकर 10 दिसंबर 2024 को मानवाधिकार दिवस पर समाप्त होगा। अभियान अवधि में एसबीएम अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम / गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। अभियान के तहत IHHL के लिये पंजीकरण अभियान चलाया जाएगा तथा सभी पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति आदेश वितरित कर शौचालय के निर्माण में तेजी लाने के लिए ग्राम स्तर पर शिविर आयोजित किये जाएंगे। ग्राम स्तर पर सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत शौचालय प्रतियोगिता तथा सर्वश्रेष्ठ सामुदायिक स्वच्छता परिसर प्रतियोगितायें आयोजित की जाएगी तथा ब्लॉक एवं जिला स्तर पर विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। अन्य विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ स्वच्छता के लिए व्यवहार परिवर्तन और शौचालय के उपयोग विषय पर प्रभावी गतिविधियों का आयोजन कर “हमारा शौचालय हमारा सम्मान” अभियान को सफल बनाया जायेगा।