कवि सम्मेलन में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर  शुभारंभ किया

गाडरवारा। रूद्र मैदान, गाडरवारा जिला नरसिंहपुर में आयोजित कवि सम्मेलन में मंत्रिमंडल के मेरे साथी लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल , नरसिंहपुर – नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी , पूर्व सांसद कैलाश सोनी जी, विधायक विजय पाल सिंह , विधायकमहेंद्र नागेश , पूर्व विधायक नरेश पाठक , भैयाराम पटेल , दीनदयाल ढ़िमोले सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ सम्मिलित हुआ।

कवि सम्मेलन का डॉ. कुमार विश्वाश एवं समस्त अतिथियों के साथ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया और कवियों को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया।

कवि सम्मेलन में सुप्रसिद्ध कवि डॉ.कुमार विश्वास, विनीत चौहान, रमेश मुस्कान , सुदीप भोला , दिनेश बावरा एवं सुश्री प्रीति पाण्डेय ने अपने ओजस्वी तेजस्वी वाणी से बेहतरीन काव्यपाठ कर समा बांध दिया।

इस कवि सम्मेलन को सफल बनाने हेतु समस्त कवियों और गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र की जनता , दूर दूर से पधारे अतिथियों, सभी साथियों एवं प्रशासनिक अधिकारी गण, कर्मचारी गण का ह्रदय से धन्यवाद व आभार व्यक्त करता हूँ।

About The Author