पोलियो अभियान के दूसरे दिन 27254 बच्चों को पोलियो ड्रॉप दी गई 

नर्मदापुरम।  जिला टीकाकरण कार्यालय से प्राप्त अनुसार जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान जारी है, दूसरे दिन  जिले के सभी विकासखंडों में 0 से 5 वर्ष तक के कुल 27254 बच्चो को पोलियो की दवा गई। जिले के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में  पोलियो  दल द्वारा आज 1 लाख 34 हजार 9 सो 10 घर घर जाकर छूटे हुए 27254 हितग्राहियों को पोलियो दवा पिलाई तथा घर चिन्हित किए, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में तथा ईंट भट्टा, वेयरहाउस, दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल टीम द्वारा 0 से 5 वर्ष। के बच्चों को पोलियो खुराक दी गई। अभियान के अंतिम दिन 25 जून को भी शेष नोनिहालों में पोलियो बीमारी के विरुद्ध रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने के लिए सभी पात्र बच्चों को पोलियो दवा पिलाई जायेगी।

About The Author