नर्मदापुरम। प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन सभी चरणों में पूर्ण हो गए हैं, अब आयोग द्वारा मतगणना की कवायद शुरू हो रही है। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार 4 जून 2024 को मतगणना होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम के निर्देश अनुसार मतगणना कर्मियों को विभिन्न चरणों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है, मतगणना के पश्चात सिलिंग का कार्य भी किया जाना है, इस हेतु जनपद पंचायत सिवनीमालवा के सभागृह में तहसीलदार राकेश खजूरिया की उपस्थिति में मतगणना में संलग्न कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनर्स प्रकाश व्यास द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि मतगणना के पश्चात कंट्रोल यूनिट से बैटरी निकाल कर नई एड्रेस ट्रैग लगाकर सील करना है, वीवीपैट की बैटरी निकालना है तथा उसकी पर्चियो को काली लिफाफे में विशेष सील लगाकर पैक करना है। अन्य लिफाफा की भी पैकिंग किया जाना है ।जिन कर्मचारियों की ड्यूटी सीलिंग कार्य में लगी हुई है, उनके मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए पहचान पत्र बनाए जा रहे हैं, जिसके लिए संबंधित कर्मचारियों से 2 फोटो मांगी गई है, बिना प्रवेश पत्र के मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रशिक्षण में निर्वाचन कार्यालय प्रभारी पंकज परसाई, निर्वाचन मीडिया प्रभारी राममोहन रघुवंशी तथा प्रशिक्षण के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
Related Posts
राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित हुए कार्यक्रम
नर्मदापुरम। जिले में राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पोषण आहार के संबंध में…
संकट की घड़ी में सरकार प्रभावितों के साथ, पूरी मदद दी जाएगी – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
जिला अस्पताल में घायलों का हाल-चाल जाना, गंभीर घायलों को एक-एक लाख रु. की मदद नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने…
भाजपा दीवार लेखन अभियान का शुभारंभ किया
नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा के आव्हान पर…