इटारसी। उच्च शिक्षा विभाग म.प्र. शासन, भोपाल के निर्देशानुसार शासकीय कन्या महाविद्यालय, इटारसी में जिला स्तरीय युवा उत्सव के अंतर्गत ‘विकसित भारत ‘विषय पर “रंगोली” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के 14 महाविद्यालयों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा ने कहा कि महाविद्यालय में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता छात्राओं के व्यक्तित्व विकास एवं आत्मविश्वास को बढ़ाने हेतु अवसर प्रदान करती है। युवा उत्सव प्रभारी डॉ. संजय आर्य ने कहा कि युवा उत्सव छात्राओं में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने हेतु मंच प्रदान करता है तथा उन्हें अपने कला एवं संस्कृति को बनाए रखने व निरंतर इससे जुड़े रहने की प्रेरणा देता है। मंच संचालन करते हुए डॉ. शिरीष परसाई ने कहा कि रंगोली खुशी, सकारात्मकता, और जीवंतता का प्रतीक है। रंगोली का सबसे महत्त्वपूर्ण तत्त्व उत्सव धर्मिता है। रंगोली युवा उत्सव को संपूर्णता प्रदान करती है। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. तनु मैथिल, शासकीय कन्या महाविद्यालय, इटारसी ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान कु. विनीता लोवंशी, शासकीय कुसुम स्नात्कोत्तर महाविद्यालय, सिवनी मालवा एवं तृतीय स्थान कु. काजल बाबरिया, शासकीय नर्मदा महाविद्यालय, नर्मदापुरम एवं अर्चना कहार, शासकीय गृह विज्ञान अग्रणी महाविद्यालय, नर्मदापुरम ने प्राप्त किया। निर्णायक के रूप में श्रीमती निधि शर्मा, श्रीमती स्वेता पगारे एवं श्रीमती गुंजन जैन उपस्थित थी। विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य एवं स्टॉफ द्वारा प्रमाण-पत्रों का वितरण किया गया। अंत में प्राचार्य एवं स्टॉफ द्वारा विजेयी छात्राओं को शुभकामनाएं व बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा कु. तनु मैथिल विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी। इस अवसर पर डॉ. हरप्रीत रंधावा, श्रीमती मंजरी अवस्थी, स्नेहांशु सिंह, डॉ. संजय आर्य, रविन्द्र चौरसिया, डॉ. हर्षा शर्मा, डॉ शिरीष परसाई, डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ. श्रद्धा जैन, डॉ. नेहा सिकरवार, कु. करिश्मा कश्यप, कु. तरुणा तिवारी, हेमंत गोहिया, कु. क्षमा वर्मा, मंथन दुबे सहित विभिन्न महाविद्यालयों से पधारे दल प्रबंधक एवं प्रतिभागी उपस्थित थे।
Related Posts
लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 17-होशंगाबाद संसदीय सीट की मतगणना सफलतापूर्वक संपन्न
मतगणना के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी ने विजयी प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया नर्मदापुरम। लोकसभा निर्वाचन 2024 के…
जिले में लगातार खाद्य प्रतिष्ठानों, निर्माता और विक्रेताओं की जा रही जांच
इटारसी। खाद एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा गुरुवार को नगर इटारसी के सोनासावरी नाका क्षेत्र अंतर्गत आकस्मिक निरीक्षण किया…
कार्यकर्ताओं के साथ सुना मन की बात कार्यक्रम
इटारसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रत्येक रविवार को प्रसारित होने वाला मन की बात प्रोग्राम आज नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे…