उप परियोजना संचालक तकनीकी ने किया नर्मदापुरम सीवरेज परियोजना का निरीक्षण

नर्मदापुरम।  मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी के उप परियोजना संचलाक तकनीकी शैलेन्द्र शुक्ला ने नर्मदापुरम नगर की सीवरेज परियोजना के कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। श्री शुक्ला ने कहा कि एसटीपी एवं एमपीएस अंतर्गत प्रत्येक घटकों की सूक्ष्म योजना बनाई जाये और उसी अनुसार कार्य किया जाए। ठेकेदार को निर्देशित किया गया कि  अगामी 10 नवम्बर तक एसबीआर की डिजाइन ड्राइंग  अनिवार्य रूप से जमा करें।  श्री शुक्ला द्वारा परियोजना प्रबंधन सलाहकार फर्म को भी निर्देश दिए गए कि डिजाइन ड्राइंग का कार्य शीघ्र पूर्ण करवाया जाये। उप परियोजना संचालक ने निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मापदंडो को लेकर चिंता व्यक्त की उन्होंने कहा कि अनिवार्य रूप से सेफगार्ड नियमों पालन किया जाना चाहिए।

      इस अवसर पर परियोजना प्रबंधक एस.के उपाध्याय, सहायक परियोजना अधिकारी संजय पाण्डेय, सिविल अभियंता रौनक पोरवाल, उपयंत्री संदीप सहित पीएमसी टैक व संविदाकार के प्रतिनिधि मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि जर्मन बैंक केएफडब्ल्यू के सहयोग से नर्मदापुरम सीवरेज परियोजना का कार्य किया जा रहा है।

About The Author