मतदाताओं के बीच भाजपा की रीति और नीति लेकर जाए
नर्मदापुरम् । भारतीय जनता पार्टी के गौतम बुद्ध नगर से सांसद डॉ महेश शर्मा द्वारा मंगलवार को नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा के पदाधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें भाजपा की रीति और नीति से अवगत कराया गया। उन्होंने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं। उन योजनाओं को मतदाताओं को पहुंचाएं जिससे मतदाताओं को यह जानकारी हो। उन्होंने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। बैठक में विधानसभा प्रत्याशी प्रेमशंकर वर्मा चुनाव प्रभारी जिला महामंत्री प्रसन्ना हर्णे वीरेंद्र मिश्रा अनिल बुंदेला शम्भू सिंह भाटी यशवंत पटेल योगेंद्र राजपूत, सचिन अग्रवाल, देवीदयाल यादव, अरविंद सोहरोत, डॉ विशाल बघेल प्रांशु राने, दीपेंद्र राजपूत, जितेंद्र चौहान अभिषेक शर्मा, राहुल पटेल सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे