खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा तहसील स्तर एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्र पर सतत कार्यवाही जारी

सोहागपुर एसडीएम ने की विभिन्‍न प्रतिष्ठानों की जांच

नर्मदापुरम  आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्‍टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा तहसील स्तर एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्र पर सतत कार्यवाही जारी है इसी तारतम्य में 22 अक्टूबर मंगलवार को सोहागपुर एसडीएम असवन राम चिरामन के नेतृत्व में विभिन्न मिठाई, खोवा, नमकीन के प्रतिष्ठानों की जांच की गई।  कार्यवाही के दौरान सोहागपुर से 550 किलो ग्राम संदिग्ध खाद्य सामग्री बर्फी मेन रोड सोहागपुर शंकर मंदिर के पास पाई गई, तब कपिल मालवीय से बर्फी के दो नमूने लेकर शेष बर्फी जप्त की गई और अन्य विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानो बीकानेर स्वीट्स, न्यू बीकानेर स्वीट्स, सपना स्वीट्स, अंजलि स्वीट्स, मेघा स्वीट्स एवं दुबे स्वीट्स से भी 8 विभिन्न खाद्य पदार्थो (मिठाइयों) के नमूना संग्रहण की कार्यवाही की गई। नमूने राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे जाएंगे। इस संयुक्त दल में नायब तहसीलदार रणजीत सिंह चौहान, राजस्व निरीक्षक नजूल फतेह मानकर, हल्का पटवारी नागेश निवारिया एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी जितेंद्र सिंह राणा, कमलेश दियावार उपस्थित रहे।

About The Author