सभी त्यौहार आनंद, उल्लास, आपसी सद्भाव एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न

नर्मदापुरम आगामी त्यौहारों पर कानून व्यवस्था के संबंध में बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शांति समिति के सदस्यों द्वारा आगामी पर्वों पर आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई एवं सुझाव दिए गए। कलेक्टर सुश्री मीना कहा कि पूर्व की तरह जिले में आगामी पर्व भी शांतिपूर्ण एवं आपसी सद्भाव के साथ मनाए जाए। आपसी सौहार्द एवं भाईचारा ही हमारी परंपरा है। कलेक्टर ने बैठक में त्योहारों पर चल समारोह, जुलूस आदि का शांतिपूर्ण ढंग से आयोजन करने की बात कहीं। साथ ही पर्वो पर यातायात, पार्किंग, बिजली आदि की बेहतर व्यवस्थायें करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे। नियमों का उल्लंघन करने वाले बस वाहनों पर चालानी कार्यवाही की जाए। उन्होंने सभी धर्मगुरुओं एवं आमजनों से कहा है कि आगामी पर्वों पर जुलूस, चल समारोह, रैली आदि का आयोजन संबंधित अनुविभागीय अधिकारी के अनुमति के साथ ही किया जा सकेगा। साथ ही साथ ध्वनि विस्तारक यंत्रों का निर्धारित मानक मापदंडों के अनुरूप ही संचालन किया जाए।

      उन्होंने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा, गंगा सप्तमी, स्नान दान अमावस्या, स्नान दान पूर्णिमा आदि स्नान पर्वों के दौरान घाटों पर साफ सफाई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए नगरपालिका नर्मदापुरम को निर्देशित किया है। घाटों पर होमगार्ड बल की ड्यूटी भी लगाएं।

आगामी लोकसभा निर्वाचन को ध्‍यान में रखते हुए मनाये समस्त त्यौहार

      कलेक्‍टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने समस्त धर्मगुरुओं एवं समिति सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा है कि आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए आगामी समस्त त्योहारों का आयोजन किया जाए एवं यह भी सुनिश्चित किया जाए कि इस दौरान निर्वाचन प्रक्रिया बाधित न हो।

समिति सदस्यों द्वारा दिए गए सुझाव

      समिति सदस्यों द्वारा बैठक में आगामी त्योहारों के संबंध में विशेष साफ सफाई, बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने, तापमान में बढ़ोतरी के दृष्टिगत जगह जगह प्याऊ की व्यवस्था करने, ट्रैफिक व्यवस्था आदि के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।

आगामी त्यौहार जिन पर हुई चर्चा

      महाशिवरात्रि पर्व, होली, बसंत पंचमी, गुड फ्राइडे, चैत्र नवरात्रि, झूलेलाल जयंती, ईद उल फितर, अंबेडकर जयंती, बैसाखी, रामनवमी, महावीर जयंती, महाराणा प्रताप जयंती, बुद्ध पूर्णिमा आदि त्योहारों के आयोजन के संबंध में चर्चा की गई

यह रहे उपस्थित

      पुलिस अधीक्षक डाॅ गुरूकरण सिंह, आचार्य गोपाल प्रसाद खड्डर, शहर काजी अशफाक अली,  हंस राय,  मनोहर बड़ानी, एसडीएम नर्मदपुरम श्रीमती नीता कोरी, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट राजेश जैन, सहित समिती सदस्य उपस्थित रहें।

About The Author