समय सीमा बैठक संपन्न
नर्मदापुरम। धूम धाम एवं समारोह पूर्वक तरीके से किया जाए मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन। पुलिस परेड ग्राउण्ड पर फहराया जाएगा राष्ट्रीय ध्वज। बांद्राभान मेले की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण की जाए, मेले में स्वच्छता, पार्किंग, बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन, सुरक्षा आदि के व्यापक इंतजाम किए जाएं, जिससे कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। यह निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सौजन सिंह रावत द्वारा सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए गए।
समय सीमा बैठक के दौरान सीईओ श्री रावत द्वारा सीएम हेल्पलाइन, सुशासन, अधिकारियों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों, शासकीय विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण की निरीक्षणकर्ता अधिकारियों द्वारा अद्यतन की गई जानकारी के आधार पर विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई। उन्होंने कुछ विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की अल्प उपस्थिति के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि अल्प उपस्थिति वाली शालाओं में वहां की स्थिति के आधार पर समस्या का अध्ययन कर जमीनी स्तर पर समस्या का समाधान सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान सीईओ श्री रावत ने महिला एवं बाल विकास विभाग नर्मदापुरम के जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए हैं की आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा प्रदान किए जाने का प्रयास करें क्योंकि आंगनबाड़ियों का मुख्य उद्देश्य यही होना चाहिए कि बच्चों को प्राथमिक शिक्षा प्रदान की जाए जिससे वे आगामी विद्यालयीन अध्ययन के लिए पूर्व से ही तैयार रहें। इसके लिए आवश्यकता अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण भी सुनिश्चित करवाए। उन्होंने कहा कि बच्चो को आगामी उच्च शिक्षा एवं करियर संबंधी मार्गदर्शन भी दिया जाए।
श्री रावत ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया है कि स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्रों के आसपास कचरा फेंकने वालों को समझाईश दी जाए तथा आवश्यकता पड़ने पर उनके ऊपर जुर्माने की भी कार्यवाही की जाए। उन्होंने एसी ट्राइबल को निर्देशित किया है कि जिन छात्रावासो में सीसीटीवी कैमरे स्थापित नहीं है वहा पर कैमरा स्थापित किए जाए।
![](https://nirantarsatya.com/wp-content/uploads/2024/10/Nirantarsatya-1024x376.jpg)
![](https://nirantarsatya.com/wp-content/uploads/2024/10/add-4-1024x615.jpg)