लोकसभा निर्वाचन  2024  के लिए निर्वाचन व्यय निगरानी अंतर्गत मानक दरों के निर्धारण के लिए बैठक संपन्न

नर्मदापुरम। मंगलवार 5 मार्च 2024 को कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन व्यय निगरानी के लिए मानक दरों के निर्धारण संबंधी बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा चुनाव प्रचार में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों, वाहनों की दर, होटल, फूल माला, ढोल आदि की दरों पर सभी मान्यता प्राप्त दलों से विश्लेषण कर एवं सभी की सर्व सम्मति से अनुमोदन किया गया। बैठक में मास्टर ट्रेनर पंकज दुबे, मनोहर बड़ानी, हंस राय, अनोखी लाल राजोरिया, मुकेश चंद मैना, अजय प्रकाश श्रीवास्तव, फैजान उल हक, राजेंद्र मालवीय, प्रशांत दीक्षित, पुष्पेश पालीवाल, संदीप सोनकर, रामबाबू आदि उपस्थित रहे।

About The Author