नंद बिहार कॉलोनी में करवा चौथ का कार्यक्रम मनाया गया

नर्मदापुरम ।    स्‍थानीय नंद बिहार कॉलोनी में सभी कॉलोनी वासियों के द्वारा सामूहिक रूप से करवा चौथ का कार्यक्रम मनाया गया । कार्यक्रम कार्यक्रम में महिलाओं के द्वारा सामूहिक पूजन कर व्रत खोला कॉलोनी के हरगोविंद शुक्‍ला ने बताया कि करवा चौथ हिंदू धर्म में महत्त्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। यह सुहागिनों और अविवाहित कन्याओं के लिए खास महत्त्व रखता है । क्योंकि, इस दिन व्रत रखने से सुहागिन अपने पति की दीर्घायु की काम करती हैं श्री शुक्‍ला ने बताया कि नंद बिहार कॉलोनी में सभी त्‍यौहार सामूहिक रूप से मनाये जाते हैं इसी तारतम्‍य में आज का त्‍यौहार भी सामूहिक रूप से मनाकर सभी कॉलोनीवासियों ने एक साथ भोजन किया।  

About The Author