जिले में 5 मई से 5 जून तक ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर होंगे आयोजित

बैतूल। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति के बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान मप्र शासन खेल और युवा कल्याण विभाग के माध्यम से बालक-बालिकाओं के ग्रीष्मकालीन अवकाश के सदुपयोग एवं खिलाड़ियों को खेल की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के आयोजन पर चर्चा की गई।

       बैठक में जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती पूजा कुरील द्वारा संचालनालय से प्राप्त निर्देशानुसार जिला मुख्यालय एवं विकासखण्ड मुख्यालय पर प्रस्तावित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविरों की विस्तृत रूपरेखा  अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत की। समिति ने वर्ष 2025 में जिला स्तर पर 08 खेलों एवं प्रति विकासखण्डों पर 02 खेलों में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जाने की सहमति दी। जिला मुख्यालय एवं विकासखण्डों पर 5 मई से 5 जून 2025 तक ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जाएगे। इस दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने विकासखण्डों पर समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर संचालन में आवश्यक सहयोग के लिए निर्देशित किया। जिला मुख्यालय पर भी जिला अधिकारियों को प्रशिक्षण शिविर संचालन में सहयोग एवं ग्रीष्मकाल को दृष्टिगत रखते हुए खिलाड़ी बच्चों को पेयजल, चिकित्सा एवं साफ-सफाई इत्यादि की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया।

बैठक में यह रहे शामिल

       बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अक्षत जैन, अपर कलेक्टर राजीव नंदन श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ अनिल सिंह कुशवाहा,  सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती शिल्पा जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश परिहार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सतीश मत्सानिया, शा.जे.एच. महाविद्यालय के प्रतिनिधि, शा. उत्कृष्ट विद्यालय के प्रतिनिधि, जिला परियोजना समन्वयक, जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, कबड्डी संघ के सचिव श्री नितेश राजपूत एवं खेल और युवा कल्याण विभाग के समस्त प्रशिक्षक, समन्वयक एवं खेल संघों के पदाधिकारी सहित अन्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *