अच्छे से पढ़ लिखकर  अपना और अपने माता-पिता का नाम रोशन करो :- विधायक डॉ. सीता सरन शर्मा

नर्मदापुरम।  नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीता सरन शर्मा ने पवारखेड़ा में संचालित कन्या शिक्षा परिसर  तथा नर्मदापुरम के बी. टी. आई रोड पर संचालित ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय का आकस्मिक भ्रमण कियाI इस दौरान डॉ शर्मा ने दोनों विद्यालयों, छात्रावासों का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लियाI विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों से  व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा भी कीI दोनों विद्यालय के छात्रावासों तथा विद्यालय की साफ सफाई की मुक्त कंठ से सराहना एवं प्रशंसा की।

      ज्ञानोदय विद्यालय में उन्होंने कक्षा 11 एवं कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के साथ संवाद कियाI डॉ शर्मा ने बच्चों से कहा कि माता-पिता ने आपको यहां पढ़ने और जीवन बनाने के लिए भेजा है, इसलिए एकाग्रचित होकर पढ़ाई में ध्यान लगाएं और अपनी तथा अपने माता पिता की उम्मीदों पर खरे उतरने का प्रयास करेंI कोई भी समस्या होने पर छात्रावास अधीक्षक,  प्राचार्य और अधिकारियों को बताएं, ये अभी अच्छे और संवेदनशील हैं आपकी समस्याओं पर अवश्य ध्यान देकर आपकी समस्‍याओं का समाधान करेंगेI डॉ शर्मा संभागीय उपायुक्त जन जातीय कार्य विभाग एवं सहायक आयुक्त तथा प्राचार्य को कहा की कुछ ऐसी समस्याएं है जो आपके स्तर से हल नहीं हो पा रही है, और वो समस्‍याएं राज्य स्तर की है तो उसे मेरे संज्ञान में भी लाएं, मैं प्रयास करूँगा।

      डॉ शर्मा ने कहा कि हमारे बच्चे अभाव में ना रहेI उन्होंने सहायक आयुक्त को निर्देशित किया कि कन्या शिक्षा परिसर पवारखेड़ा में 450 से अधिक छात्राएं हैं, एक अधीक्षक से व्यवस्थाएं संभाली जाना संभव नहीं है इसलिए दो महिला अधीक्षकों की पद स्थापना की जाए ताकि व्यवस्थाएं ठीक से संचालित हो सकें।

      संभागीय उपायुक्त जेपी यादव ने विधायक डॉ. सीता सरन शर्मा का स्वागत करते हुए कहा कि हमें खुशी है कि हमारे विधायक हमारे बच्चों से मिलने पहुंचे। आप बहुत संवेदनशील हैं, आपके पहुंचने से हम सब का उत्साह बढा है, आपके मार्गदर्शन से हम संस्थाओं को और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगेI श्री यादव ने संस्था के छात्रावास, विद्यालय की सुविधाओं तथा गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। यह भी अवगत कराया की छात्रों की समस्या एवं सुझावों को प्राप्त करने के लिए जहां एक सुझाव बॉक्स लगाया गया है, जिसमें बच्चे अपने सुझाव लिखित में बॉक्स के माध्यम से हम तक पहुंचा सकेंगेI बॉक्स प्रति तीन दिवस में मेरे प्रतिनिधि द्वारा खोला जाकर प्राप्त होने वाले सुझाव और शिकायत मेरे समक्ष प्रस्तुत की जाएंगी।

       श्री यादव ने कहा कि भविष्य में भी आपके आगमन की प्रतीक्षा रहेगी।

       इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा, पार्षद महेश बावरिया, मुकेश मेना, प्रभारी सहायक आयुक्त एसके द्विवेदी, प्राचार्य हरगोविंद दुबे, तथा शिक्षक उपस्थित थे।

About The Author