मतगणना सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व
नर्मदापुरम। विधानसभा निर्वाचन 2023 की नर्मदापुरम जिले के की चारों विधानसभाओं का मतगणना का कार्य 3 दिसम्बर 2023 को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नर्मदापुरम में किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने मतगणना कार्य के सुचारू संचालन के लिए सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके सहयोग के लिए विभिन्न अधिकारियों को विभिन्न मतगणना कार्यो के लिए दायित्व सौंपे गये है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे सौंपे गये दायित्वों का कार्य करना सुनिश्चित करें।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मतगणना में निर्धारित अधिकारी /कर्मचारियों के पास तैयार कर उन्हें उपलब्ध कराने एवं मतगणना में कानून व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर डीके सिंह एवं उनकी सहायता के लिए सहायक नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी इटारसी श्रीमती नीता कोरी को सौंपा गया है। इसी तरह से मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा, विधानसभा की संपूर्ण मतगणना का दायित्व संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर यथा प्रमोद गुर्जर विधानसभा क्षेत्र सिवनीमालवा, आशीष पांडे होशंगाबाद, ब्रजेन्द्र रावत सोहागपुर एवं संतोष तिवारी पिपरिया को सौंपा गया है।
मतगणना कार्य में विभिन्न कार्य के लिए भी जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने दायित्व सौंपे है इसके अनुसार मानव क्षमता प्रबंधन, टेबुलेशन कार्य के लिए उप संचालक कृषि जेआर हेडाउ, सहायक डीआईओ श्री मनीष गुणवान, अधोसंरचना कार्य के लिए ई पीडब्ल्यूडी संजय रायकवार एवं सहायक राजीव पाठक एवं आरडी भाटी, प्रशिक्षण कार्य के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसपी सिंह एवं सहायक पीके पटवा, ईटीपीएबीएस एवं डाकमतपत्र की गणना का दायित्व डिप्टी कलेक्टर संपदा सराफ एवं सहायक संचालक जिला महिला एवं बाल विकास बीपी गौर एवं जिला प्रबंधक ईगवर्नेस संदीप चौरसिंया तथा संयुक्त कलेक्टर फरहीन खान को नोडल अधिकारी और उनके सहयोग के लिए सहायक मास्टर ट्रेनर्स पंकज दुबे , जिला योजना अधिकारी यूएस पठारिया, लोक सेवा प्रबंधक आनंद झैरवार, सहायक संचालक जनसंपर्क रोमित उइके को विभिन्न दायित्व सौपे गए है। मतगणना के दौरान सामग्री प्रबंधन का कार्य जिला रेशम अधिकारी शरद श्रीवास्तव एवं उनके सहयोग के लिए सुधीर कुमार राजपूत, हरीष गोस्वामी, सलिल भारद्वाज, नारायण गंगराडे, भोजन व्यवस्था के लिए जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति जैन एस सहायक दिनेश कुमार अहिरवार, मतगणना स्थल पर साफ सफाई कार्य के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी नवनीत पांडे एवं सहायक प्रशांत जैन को दायत्वि सौपा गया है। मतगणना के दौरान विद्युत व्यवस्था के लिए महाप्रबंधक विद्युत मंडल बी बी एस परिहार एवं सहायक रमन कीर, सीसीटीव्ही एवं वीडियोग्राफी की निगरानी के लिए डिप्टी कलेक्टर बबीता राठौर एवं सहायक शेलेष उके, सीलिंग कार्य के लिए संयुक्त कलेक्टर एवं सहायक के रूप में राकेश खजुरिया को दायित्व सौंपे गये हैं।