संस्कार भारती नर्मदापुरम जिला कार्यकारिणी की वार्षिक बैठक संपन्न हुई । बैठक की शुरूआत संस्कार भारती के गीत व भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर हुई । बैठक में जिले की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें प्रांतीय संगठन मंत्री मोतीलाल जी कुशवाहा एवं प्रांतीय अधिकारी डॉ. कृष्णगोपाल मिश्र की उपस्थिति में डॉ. संतोष व्यास विभाग संयोजक संस्कृत भारती की सहमति से संरक्षक अखिलेश खंडेलवाल, जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार गिरिमोहन गुरु को कार्यकारी अध्यक्ष एवं राजेश राजपूत को कोषाध्यक्ष, हर्ष तिवारी को महामंत्री तथा सुयश मिश्रा को सहमंत्री नियुक्त किया गया।इस अवसर पर संस्कार भारती के प्रांत महामंत्री मोतीलाल कुशवाह ने कहा कि संस्कार भारती राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ का हिस्सा है। संस्कार भारती का उद्देश्य कलाओं की सृजनात्मकता, सामाजिकता व शिक्षाप्रदाता का संवर्धन करना और मानव को सत्यम, शिवम, सुंदरम के परम आनंद की अनुभूति कराना है। कला हमें प्रेरणा देती है और उदात्तता की ओर ले जाती है। प्रांतीय अधिकारी डॉ. के.जी. मिश्र ने बताया कि संस्कार भारती एक ऐसा संगठन है जो भारतीय कला, ललित कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए काम करती है। संगठन संगीत कला, साहित्य कला, चित्रकला, नाटयकला, रंगोली कला, नृत्य आदि कलाओं के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक में अखिलेश गुरु, कमलेश प्रजापति, टीकाराम गौर, कीर्ति वर्मा, संजय मिश्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Related Posts
नए डेस्टिनेशन खोज को लेकर स्वयं ने की सतपुड़ा के जंगलों में की ट्रेकिंग
नर्मदापुरम।नर्मदापुरम जिले में सतपुडा के घने जंगलों में पर्यटन की अपार संपदा ओर संभावनाएं मौजूद है जिसकी विश्व के नक्से…
भाजपा नगर मंडल की बैठक संपन्न
नर्मदापुरम। भाजपा नर्मदापुरम नगर मंडल की बैठक गुरुवार को जिला भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में मंडल अध्यक्ष सागर…
भूगोल विषय का संभाग स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम लोक शिक्षण संचालनालय एवं शासन के निर्देशानुसार संभाग स्तरीय भूगोल विषय पर आधारित शिक्षकों के प्रशिक्षण का आयोजन जिला…