किसान भाई नरवाई में आग न लगाये इस हेतु सुपर सीडर मशीन का बैहराखेडी में किया गया प्रदर्शन

नर्मदापुरम।  सहायक कृषि यंत्री पवारखेडा नर्मदापुरम ने बताया कि 10 अक्‍टूबर गुरूवार को कृषि अभियांत्रिकी पवारखेडा नर्मदापुरम् द्वारा नरवाई प्रबंधन हेतु नरवाई में कृषक आग न लगाये एवं मशीनों के माध्यम से नरवाई का समाधान करें, इस हेतु सुपर सीडर मशीन का ग्राम-बेहराखेड़ी, कान्द्राखेड़ी, पालनपुर, वि.ख.- नर्मदापुरम् में प्रदर्शन किया गया। मक्का के खेत में मक्का तोड़ने के बाद खड़ी फसल में सुपर-सीडर से सीधे मशीन चलाकर कृषकों को प्रदर्शन दिखाया गया। जिसमें मक्का के खड़े पेड़ बारीक कर खेत में मिलाकर सीधे बोनी कार्य किया जाता है। जिससे नरवाई को जलाने की आवश्यकता नही होती एवं कृषक की लागत कम होती है, साथ ही समय पर खेती का कार्य होता है, जिससे उत्पादन बढ़ता है। काफी संख्या में कृषकों ने प्रदर्शन देखा। इस दौरान कृषि अभियांत्रिकी पवारखेडा से सहायक कृषि यंत्री, उपयंत्री, कृषि विभाग नर्मदापुरम् से वरिष्ट कृषि विकास अधिकारी, कृषि विस्तार अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही। बताया गया कि कृषको ने मशीन की उपयोगिता के बारे में जाना एवं काफी कृषक यह मशीन खरीदने हेतु उत्साहित है। कृषक ऑनलाईन आवेदन कर वर्तमान में 1 लाख 5 हजार रूपये का अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकते है।

About The Author