उत्कृष्ट प्रदर्शन पर दिए जा रहे इनाम तथा प्रमाण पत्र
नर्मदापुरम। कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के द्वारा ग्वालटोली स्थित स्कूल एवं आंगनवाड़ी का निरीक्षण किया जा रहा है। जिसमे कमियों को सुधार हेतु निर्देशित किया जा रहा है, तथा स्कूल के बच्चो को लगातार मोटिवेट किया जा रहा है। क्रमशः 3 बिंदुओ पर आरटीओ अधिकारी द्वारा स्कूली बच्चो में सुधार की दिशा में प्रेरित किया जा रहा है – (1) शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन, (2) स्वच्छता, (3) उपस्थिति। इन बिंदुओ पर बच्चो को सिखाया जा रहा है की कैसे आप अपना भविष्य बेहतर बना सकते है, शिक्षकों को आरटीओ द्वारा कहा गया हैं की 3 बिंदुओ पर ग्रेडिंग किया जाए तथा इसके आधार पर बेस्ट परफॉर्मर दिया जाए जिससे बच्चो को प्रोत्साहन मिल सके। जिन बच्चो में कमी पाई जा रही है उनमें सुधार कैसे किया जा सकता है। आरटीओ अधिकारी द्वारा शिक्षको को प्रोत्साहित किया जा रहा है जिससे बच्चो को सही दिशा में पढ़ाया जा सके। जो बच्चे पढ़ाई में कमजोर है, उन 4 बच्चो का ग्रुप बनाकर उनके साथ पढ़ाई में अच्छे बच्चे को बैठाया जा रहा है। स्कूल मैदान में मुख्य गेट नही होने से असामाजिक तत्वों का प्रवेश हुआ करता था जिस पर संज्ञान लेते हुए मुख्य प्रवेश द्वार पर गेट लगवाया गया। सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया, जिन बच्चो ने पढ़ाई, स्वच्छता और उपस्थिति में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्हे आरटीओ अधिकारी द्वारा बेस्ट परफॉर्मर पत्र के साथ गिफ्ट दिया गया। शिक्षको द्वारा बताए जाने पर की बच्चो की आर्थिक स्थिति नही होने से बच्चे पूर्ण ड्रेस में नहीं आ पाते है, इसकी जानकारी लगने पर आरटीओ अधिकारी द्वारा बच्चो के पैरो के नाप लेकर उनके लिए जुते उपलब्ध कराए गए। नए जूते पाकर बच्चो के चेहरे पर खुशी पाई गई। स्कूल के शिक्षको द्वारा आरटीओ टीम को धन्यवाद दिया गया। 3 बच्चो को बेस्ट परफॉर्मर से नवाजा गया तथा और अच्छा प्रदर्शन करने पर आने वाले महीनों में भी यह इनाम दिए जाने के लिए कहा गया। आरटीओ अधिकारी ने बताया कि उनकी टीम के द्वारा प्रत्येक बच्चे को उज्जवल भविष्य हेतु उच्च शिक्षा एवं उचित मार्गदर्शन दिया जा रहा है जिससे उनमें बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिले।